Chinese Submarine News: चीन की एक परमाणु पनडुब्बी हादसे का शिकार हो गई है। यह हादसा पीले सागर यानी येलो शी में हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की यह परमाणु पनडुब्बी येलो सी में विदेशी जहाजों खासतौर पर अमेरिकी और ब्रिटिश जहाजों को फंसाने के लिए बनाई गई थी, मगर वह खुद अपने ही बुने जाल में फंसकर डूब गई।

कैप्टन सहित 21 अन्य अफसर भी शामिल

रिपोर्ट के अनुसार, चीनी पनडुब्बी में ऑक्सीजन सिस्टम में खराबी के कारण यह बड़ा हादसा हुआ है। पनडुब्बी पर सवार सभी नौसैनिकों की मौत होने की आशंका है। इस हादसे में चीनी आर्मी की पनडुब्बी 093-417 के कैप्टन और 21 अन्य अफसर शामिल हैं। चीन ने फिलहाल इस घटना को मानने से इंकार किया है। चीन ने इस मामले में किसी भी अंतर्राष्ट्रीय सहयोग न लेने के लिए भी मना किया है।

यह भी पढ़ेंः- Newsclick Raid Update: न्यूजक्लिक केस पर आया अमेरिका का बड़ा बयान, जानें क्या कहा

21 अगस्त को हुआ था यह हादसा

रिपोर्ट के अनुसार, चीनी नेवी के इन जवानों की मौत सबमरीन के ऑक्सीजन सिस्टम में खराबी के कारण हुई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 21 अगस्त को एक मिशन पूरा करते समय सबमरीन एक हादसे का शिकार हो गई। इसमें सवार 55 नौसैनिकों की जान चली गई। मृतकों में पनडुब्बी के कैप्टन कर्नल जू योंग-पेंग भी शामिल थे जिनकी भी इस दुर्घटना में जान चली गई।

ऑक्सीजन सिस्टम फेल होना वजह!

ब्रिटेन की एक गोपनीय रिपोर्ट में दावा करते हुए कहा गया है कि सबमरीन के तंत्र में खराबी हाइपोक्सिया के चलते हुई है। चीनी पनडुब्बी अमेरिका और उसके सहयोगियों को पकड़ने के लिए चेन और एकंर में फंस गई और उलझी ही रह गई। इसकी रिपेयरिंग करने में काफी वक्त लग गया और समुद्र की सतह पर आने में ज्यादा समय लग गया। सबमरीन में लगे ऑक्सीजन सिस्टम में खराबी के कारण इसका चालक दल ठीक तरह से काम नहीं कर पाया और सभी की मौत हो गई।

यह भी पढ़ेंः- Viral Video: JDU विधायक का एक और कारनामा, हाथ में पिस्टल लेकर पहुंचे अस्पताल; अजीबोगरीब हरकतों की वजह से रहते हैं सुर्खियों में