Chinese Submarine News: चीन की एक परमाणु पनडुब्बी हादसे का शिकार हो गई है। यह हादसा पीले सागर यानी येलो शी में हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की यह परमाणु पनडुब्बी येलो सी में विदेशी जहाजों खासतौर पर अमेरिकी और ब्रिटिश जहाजों को फंसाने के लिए बनाई गई थी, मगर वह खुद अपने ही बुने जाल में फंसकर डूब गई।
रिपोर्ट के अनुसार, चीनी पनडुब्बी में ऑक्सीजन सिस्टम में खराबी के कारण यह बड़ा हादसा हुआ है। पनडुब्बी पर सवार सभी नौसैनिकों की मौत होने की आशंका है। इस हादसे में चीनी आर्मी की पनडुब्बी 093-417 के कैप्टन और 21 अन्य अफसर शामिल हैं। चीन ने फिलहाल इस घटना को मानने से इंकार किया है। चीन ने इस मामले में किसी भी अंतर्राष्ट्रीय सहयोग न लेने के लिए भी मना किया है।
यह भी पढ़ेंः- Newsclick Raid Update: न्यूजक्लिक केस पर आया अमेरिका का बड़ा बयान, जानें क्या कहा
रिपोर्ट के अनुसार, चीनी नेवी के इन जवानों की मौत सबमरीन के ऑक्सीजन सिस्टम में खराबी के कारण हुई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 21 अगस्त को एक मिशन पूरा करते समय सबमरीन एक हादसे का शिकार हो गई। इसमें सवार 55 नौसैनिकों की जान चली गई। मृतकों में पनडुब्बी के कैप्टन कर्नल जू योंग-पेंग भी शामिल थे जिनकी भी इस दुर्घटना में जान चली गई।
ब्रिटेन की एक गोपनीय रिपोर्ट में दावा करते हुए कहा गया है कि सबमरीन के तंत्र में खराबी हाइपोक्सिया के चलते हुई है। चीनी पनडुब्बी अमेरिका और उसके सहयोगियों को पकड़ने के लिए चेन और एकंर में फंस गई और उलझी ही रह गई। इसकी रिपेयरिंग करने में काफी वक्त लग गया और समुद्र की सतह पर आने में ज्यादा समय लग गया। सबमरीन में लगे ऑक्सीजन सिस्टम में खराबी के कारण इसका चालक दल ठीक तरह से काम नहीं कर पाया और सभी की मौत हो गई।
Home Remedy To Remove Plaque In Teeth: प्लाक एक चिपचिपी बैक्टीरिया की परत है जो…
India News (इंडिया न्यूज),MP Chhatarpur News: छतरपुर जिले के बक्सवाहा थाना क्षेत्र में सोमवार को…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली की गद्दी का रास्ता लखनऊ होकर आता है…
India News (इंडिया न्यूज),PV Sindhu marries Venkatta Datta Sai: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी…
Jyoti Shastra: कुछ धार्मिक मान्यताओं में ऊँगली पर बाल होने को सौभाग्य और समृद्धि के…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधुबनी के माल गोदाम रोड स्थित सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट…