इंडिया न्यूज, Himachal News। Himachal News : शनिवार को पुलिस ने हिमाचल के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति की दारचा चेक पोस्ट पर एक चीनी महिला को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वह बिना वीजा 2 साल से भारत में रह रही थी। पुलिस ने महिला के खिलाफ विदेशी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है। अदालत ने आरोपी महिला को 6 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान किया काबू

पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा ने बताया कि शनिवार को पुलिस चेक पोस्ट दारचा पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी समय लेह जाने वाली एक टैक्सी वहां पहुंची। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात अधिकारी ने टैक्सी का पंजीकरण करने के साथ ही उसमें बैठे यात्रियों की भी चेकिंग की। टैक्सी में विदेशी मूल की एक महिला बैठी थी।

2 साल पहले ही समाप्त हो चुका था महिला का वीजा

जांच के दौरान पुलिस ने महिला से पासपोर्ट और भारतीय वीजा मांगा तो पता चला कि वह चीन की नागरिक है। यही नहीं उसका वीजा 2 साल पहले ही समाप्त हो चुका था। इसके बाद भी वह भारत में रह रही थी। जिसके चलते त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना केलांग से पुलिस जांच दल मौके पर पहुंचा।

विदेशी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज

बता दें कि महिला के विरुद्ध विदेशी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि सामरिक दृष्टि से जिले का महत्व होने के कारण चेक पोस्टों में आने-जाने वालों की जांच की जाती है। यही कारण कि महिला पुलिस के हत्थे चढ़ गई।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : विदाई समारोह में बोले राष्ट्रपति कोविंद, कहा-दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जनकल्याण के कार्य करें, ये रहे माजूद…

ये भी पढ़े : सीजेआइ रमण बोले-मीडिया चला रहा कंगारू कोर्ट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की कोई जवाबदेही नहीं बची

ये भी पढ़े : अफगानी अभी भी भारत को मानते हैं सबसे अच्छा मित्र, मददगारों की सूची में है 5वां स्थान

ये भी पढ़े : ओडिशा में 70 से 200 मिमी. बारिश होने के आसार, आगामी 3 दिनों के लिए अलर्ट जारी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube