India News (इंडिया न्यूज़),Chaitanya Death, दिल्ली: रविवार 30 अप्रैल को तेलुगु कोरियोग्राफर चैतन्य ने  आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। बता दें चैतन्य ने सुसाइड करने से ठीक पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वही इंटरनेट यूजर्स चैतन्य की मौत की खबर सामने आने के तुरंत बाद से कोरियोग्राफर को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए ट्विटर पर भीड़ उमड़ पड़ी है।

सुसाइड से पहले का वीडियो वायरल

बता दें कोरियोग्राफर ने सुसाइड से पहले एक वीडियो रिकार्ड कि है, जो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस वायरल वीडियो में चैतन्य ने कहा, ‘मेरी मां, पिताजी और बहन ने मुझे बिना किसी समस्या का सामना किए मेरी अच्छी देखभाल की। मेरे सभी दोस्तों के लिए ईमानदारी से माफी मांगता हूं। मैंने कई लोगों को परेशान किया और मैं सभी से माफी मांगता हूं। पैसे के मामले में मैंने अपनी अच्छाई खो दी। सिर्फ कर्ज लेना ही नहीं बल्कि चुकाने की क्षमता भी होनी चाहिए। लेकिन मैं यह नहीं कर सका। इस समय मैं नेल्लोर में हूं और यह मेरा आखिरी दिन है। मैं अपने कर्ज से जुड़ी समस्याओं को सहन नहीं कर सकता।’

चैतन्य का वायरल वीडियो देखें

Also Read: करण जौहर ने फटकार लगाते हुए,सोशल मीडिया पर पढ़ाया समय की पाबंदी का पाठ