Top News

पाकिस्तान में जलाए जा रहे हैं चर्च, ईशनिंदा का आरोप लगाकर घर के बाहर जुटी भीड़

India News ( इंडिया न्यूज़ ) Church attacked in Pakistan: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के फैसलाबाद जिले में कई चर्चों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना की खबर सामने आ रही है। वहीं यह घटना एक ईसाई सफाईकर्मी पर ईशनिंदा का आरोप लगने के बाद हुई। इस्लामवादी भीड़ ने ईसाइयों को निशाना बनाते हुए उनके घरों पर भी हमला किया। बता दें की फैसलाबाद जिले के जारनवाला तहसील के पादरी इमरान भट्टी के हवाले से कहा है कि ईसा नगरी इलाके में स्थित साल्वेशन आर्मी चर्च, यूनाइटेड प्रेस्बिटेरियन चर्च, एलाइड फाउंडेशन चर्च और शेहरूनवाला चर्च में तोड़फोड़ की गई। साथ ही ईशनिंदा के कथित आरोपित ईसाई सफाईकर्मी का घर भी गिरा दिया गया।

बिशप मार्शल ने कही ये बातें

बिशप मार्शल ने कहा कि वह न्याय और उन पर हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने नागरिकों की सुरक्षा की मांग की और उन्हें आश्वस्त करने को कहा कि उनकी अपनी मातृभूमि में उनका जीवन मूल्यवान है जिसने अभी-अभी स्वतंत्रता और आजादी का जश्न मनाया है। पाकिस्तान की स्थापना 1947 में एक सहिष्णु और समतावादी देश बनाने के इरादे से की गई थी, लेकिन धार्मिक समुदायों को भेदभाव का सामना करना पड़ता रहा है।

आगे उन्होंने कहा पाकिस्तान मे इस्लाम के अलावा अन्य धर्मों को मानने वाले लोगों के पूजा स्थलों को सुरक्षा प्रदान करने में विफल रहा है। धर्म के नाम पर किए गए अपराधों के लिए छूट ने चरमपंथियों और आतंकवादियों को प्रोत्साहित किया है। पाकिस्तान में ईसाइयों और हिंदुओं सहित अल्पसंख्यकों पर अक्सर ईशनिंदा के आरोप लगाए जाते रहे हैं। कुछ पर कठोर ईशनिंदा कानून के तहत मुकदमा चलाकर उन्हें सजा भी दी गई है।

ये भी पढ़े- US-North Korea: उत्तर कोरिया में घुसा अमेरिकी सैनिक, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

Deepika Gupta

Recent Posts

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

3 hours ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

8 hours ago