इंडिया न्यूज:(CID Producer Pradeep Uppoor Passed Away) छोटे पर्दे पर 21 जनवरी 1998 में शुरु होने वाला और सोनी चैनल पर लगभग 20 साल तक ऑन एयर रहने वाला सबसे लॉन्ग रनिंग शो CID के प्रोड्यूसर प्रदीप उप्पूर का निधन हो गया है। बता दें इस शो का आखिरी एपिसोड 27 अक्टूबर 2018 में टीवी पर आया था, लेकिन फिर भी आज तक लोग ए. सी. पी. प्रद्युम्न , दया और अभिजीत जैसे किरदार को आज भी लोगों के दिलों पर राज करते है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रोड्यूसर प्रदीप उप्पूर पिछले काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे और उनका इलाज सिंगापुर में चल रहा था। टेलीविजन शो सीआईडी के अलावा प्रदीप उप्पूर ने नेल पॉलिश और अर्ध सत्य जैसी फिल्मों को भी प्रोड्यूस किया।
बता दें प्रोड्यूसर प्रदीप उप्पूर के साथ CID में काम कर चुके शिवाजी साटम उर्फ ए.सी.पी प्रद्युम्न ने सोमवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर प्रोड्यूसर प्रदीप उप्पूर के निधन की जानकारी दी। उन्होंने प्रदीप उप्पूर की तस्वीर है शेयर करते हुए लिखा ‘हम आपको याद करेंगे’।इसके साथ ही कैप्शन में लिखा ‘प्रदीप उप्पूर (सीआईडी शो के स्तम्भ और मेकर), हमेशा मुस्कुराने वाले मेरे दोस्त, ईमानदार और बेबाक, दिल से बिल्कुल साफ इंसान, बॉस आपके चले जाने से मेरी जिंदगी का एक बहुत ही शानदार चैप्टर खत्म हो गया है। लव यू और मैं आपको बहुत ही मिस कर रहा हूं’।
Also Read: कौन है दिग्विजय सिंह और लगन रंधावा ? जिनकी शाही शादी ने बटोरी है सुर्खियां
कौन हैं Jahnavi Mehta? जूही चावला की बेटी ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, IPL…
Umran Malik Going Unsold: कभी अपनी रफ्तार से क्रिकेट के दिग्गजों को अपना फैन बनाने…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News: राजधानी दिल्ली में मौसमी दशाओं के बदलने से हवा काफी…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Sambhal Violence: संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की…
India News(इंडिया न्यूज)UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हैरान करने वाला मामला सामने…
India News UP(इंडिया न्यूज़), Milkipur by-election: उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर में उपचुनाव का रास्ता साफ…