India News (इंडिया न्यूज़), Himachal Pradesh, शिमला: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू (Kullu) जिले में एक बार फिर से भारी बारिश ने तबाही मचाई है। बादल फटने से यहां फ्लौश फ्लड आ गया। इसमें एक व्यक्ति की जान चली गई। हादसे में तीन लोग घायल। घटना रविवार- सोमवार की रात को हुई। बादल फटने की घटना कुल्लू के सेऊबाग और काईस में हई। इस घटना में गाड़ियों को भारी नुकसान हुआ जबकि लोगों के घरों में मलबा घुस गया।
हादसे के बाद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। तीन घायलों को अस्पताल ले जाया गया। खराहल घाटी के न्यूली जवाणी नाला में बाढ़ आ गई। डीएसपी हैडक्वार्टर राजेश ठाकुर ने बताया कि घटना में 1 शख्स की मौत हुई है, जबकि 9 गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है।
राज्य आपदा प्रबंधन की तरफ से जारी सूचना के अनुसार, रायसन के काइस में यह बादल फटा है। घटना में बरी पदार तहसील के गांव चंसारी गांव के बादल शर्मा की मौत हो गई है, जबकि खेम चंद गांव बड़ोगी, सुरेश शर्मा गांव चंसारी और कपिल गांव चंसारी घायल हैं। दो घायलों की हालत ज्यादा गंभीर है। पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हुई थी। लेकिन नेशनल हाईवे पर मलबा आने के चलते मार्ग बाधित हुआ है। मौके के लिए जेसीबी भेजी गई है।
हिमाचल के डीजीपी ने जानकारी दी की अब तक कुल्लू से 70,000 लोगों को निकाला गया है। उन्होंने कहा, “हमने 29 देशों के 687 पर्यटकों को निकाला है…हमें कुल्लू में 18 और श्रीखंड महादेव में 8 शव मिले हैं, कुल 26 शव बरामद हुए हैं और 22 लोग हैं लापता…लापता लोगों की तलाश और बचाव अभियान जारी है…कोई फंसा नहीं है।”
यह भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज), Bhagalpur News: भागलपुर से मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए…
India News (इंडिया न्यूज), Crime News: राजस्थान के देवली गांव नेकचाल मार्ग पर कार सवार…
India News (इंडिया न्यूज) UP News: यूपी के बागपत के रहने वाले एक शख्स ने अपने…
नरेंद्र मोदी ने भी नवाज शरीफ को घेरते हुए कहा कि पाकिस्तान को उनसे कुछ…
हसी मजाक के दौराम पेट घुसाली तलवार India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: बांसवाड़ा जिले…
Asaduddin Owaisi On Manmohan Singh: ओवैसी ने कहा, 'वे पहले प्रधानमंत्री थे जिन्होंने हाशिए पर…