होम / CM Ashok Gehlot Announcement: अशोक गहलोत का बड़ा ऐलान, राज्यवासियों को दी 19 नए जिले की सौगात, संभागों की भी बढ़ाई संख्या

CM Ashok Gehlot Announcement: अशोक गहलोत का बड़ा ऐलान, राज्यवासियों को दी 19 नए जिले की सौगात, संभागों की भी बढ़ाई संख्या

Gargi Santosh • LAST UPDATED : March 18, 2023, 9:58 am IST

CM Ashok Gehlot Announcement: राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इससे ठीक पहले राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बड़ी घोषणा की है। सीएम ने बीते दिन विधानसभा में राज्य में 19 नए जिले बनाने का ऐलान किया है। साथ ही राज्य में तीन नए संभाग बनाए जाने की घोषणा की है।

हर परिवार तक नहीं पहुंच पाता था प्रशासन 

सीएम ने कहा कि भौगोलिक दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य होने के कारण राजस्थान में हमारे कई जिले ऐसे हैं, जहां जिला मुख्यालय से कई इलाकों की दूरी 100 किलोमीटर से भी ज्यादा है। जिससे आम लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होनें कहा कई जिलों की जनसंख्या भी अत्यधिक होने के कारण प्रशासन हर परिवार तक नहीं पहुंच पाता है।

राज्य में 19 नए जिले बनाने का ऐलान

सीएम गहलोत के इस ऐलान से राज्य में 19 नए जिले बनें हैं। इसमें अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर), बालोतरा (बाड़मेर), ब्यावर (अजमेर), डीग (भरतपुर), डीडवाना-कुचामनसिटी (नागौर), दूदू (जयपुर), गंगापुर सिटी (सवाईमाधोपुर), जयपुर-उत्तर, जयपुर-दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी (अजमेर), कोटपूतली-बहरोड़ (जयपुर), खैरथल (अलवर) नीम का थाना (सीकर), फलोदी (जोधपुर), सलूंबर (उदयपुर), सांचोर (जालोर) और शाहपुरा (भीलवाड़ा) को नया जिला बनाया गया है।

क्षेत्रों के विकास के लिए लिया गया फैसला  

बता दें सीएम की इस घोषणा के बाद राजस्थान में अब जिलों की संख्या 50 हो गई हैं जबकि संभागों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। उन्होनें घोषणा के बाद कहा कि विधायकों की मांग को देखते हुए उनकी सरकार ने यह फैसला लिया है। हमने नए जिले इसलिए भी बनाए हैं ताकि हर क्षेत्र का सही से विकास किया जा सके। पहले जिलों की सीमा बड़ी होने के कारण विकास कार्यों को हर क्षेत्र तक पहुंचा पाने में समय लगता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

ये भी पढ़े: कच्चे तेल के दामों में गिरावट से इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

पिता इरफान खान की पुण्यतिथि पर बेटे Babil Khan ने इतने रूपयों का किया दान, लोगों ने की तारीफ -Indianews
Prajwal Revanna Case: सेक्स स्कैंडल मामले में सांसद प्रज्वल रेवन्ना जेडीएस से हुए निलंबित-Indianews
UK Board Results Declared: यूके बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम किए घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट-Indianews
Rishi Kapoor की चौथी पुण्यतिथि पर नीतू कपूर ने किया याद, प्यारी तस्वीर शेयर कर लिखा इमोशनल नोट -Indianews
Telangana Board Results Out: तेलंगाना बोर्ड 10वीं कक्षा के रिजल्ट हुए जारी, यहां देखें परिणाम-Indianews
Babil Khan ने पिता इरफान खान की डेथ एनिवर्सरी पर अनदेखे पलों की दिखाई झलक, इंग्लिश मीडियम के सेट से शेयर की तस्वीरें -Indianews
T20 World Cup: आज होगा टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का चयन, इस बड़े खिलाड़ी का कट सकता है पत्ता-Indianews
ADVERTISEMENT