CM Kejriwal on Delhi Budget: दिल्ली में आम आदमी पार्टी आज वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपना बजट पेश करने वाली थी लेकिन अब पार्टी ऐसा नहीं कर रही हैं। इस बात की जानकारी दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद दी है। इसकी जानकारी देते हुए सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार के बजट पेश करने पर रोक लगा दी है। उन्होनें कहा कि केंद्र सरकार की मंजूरी नहीं मिलने की वजह से हम दिल्ली का बजट पेश नही कर पाएंगे।

सीएम ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

वहीं अब इस संबंध में सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है। उन्होनें पत्र  लिखकर कहा कि देश के 75 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी राज्य के बजट को रोका गया है। सीएम ने पत्र में आगे लिखा कि आप यानि पीएम मोदी हम दिल्ली वालों से क्यों नाराज हैं?’ ‘प्लीज दिल्ली बजट मत रोकिए’। यहां के लोग आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहे हैं। हमारा बजट पास कर दीजिए।

LG ने दर्ज की थी 5 आपत्तियां

बता दें केजरीवाल सरकार ने बजट तैयार करके उसमें मंजूरी पाने के लिए LG को भेजा था, लेकिन  LG ने 5 आपत्तियां निकाल कर गृह मंत्रालय भेज दिया। इसके बाद गृह मंत्रालय ने सरकार से इन आपत्तियों को दूर करने को कहा था। बताया जा रहा है कि सरकार ने ऐसा नहीं किया और उनका बजट रोक दिया गया।

ये भी पढ़ेे: दिल्ली सरकार आज पेश नहीं कर सकेगी बजट, जानें 5 बड़े कारण