India News(इंडिया न्यूज), CM Kejriwal to meet LG VK Saxena: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल एलजी वीके सक्सेना से मिलने के लिए LG सचिवालय पहुंचे हैं।
केजरीवाल ने इससे पहले ट्वीट कर एलजी पर दागा था सवाल
बता दें, इससे पहले केजरीवाल ने ट्वीट कर दिल्ली एलजी से यह सवाल किए थे। एलजी साहिब SC आदेश क्यों नहीं मान रहे? दो दिन से सर्विसेज़ सेक्रेटरी की फाइल साइन क्यों नहीं की?कहा जा रहा है कि केंद्र अगले हफ़्ते आर्डिनेंस लाकर SC के आदेश को पलटने वाली है? क्या केंद्र सरकार SC के आदेश को पलटने की साज़िश कर रही है? क्या LG साहिब आर्डिनेंस का इंतज़ार कर रहे हैं, इसलिए फाइल साइन नहीं कर रहे?