India News (इंडिया न्यूज़), himanta biswa sharma : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा नेआज यानी रविवार को तेलंगाना के करीमनगर में हिंदू एकता यात्रा में पहुंचे। यहां उन्होंने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर निशाना साधा,यहीं नहीं सरमा ने लव जिहाद पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने असम में लव जिहाद को रोकने के लिए काम कर रही हैं। इसलिए हम राज्य में मदरसों को बंद करने की दिशा में भी काम कर रहे हैं। उनके अनुसार सीएम बनने के बाद उन्होंने असम में 600 मदरसों को बंद कर दिया है।
सीएम सरमा की ओवैसी को चुनौती
वहीं उन्होंने ओवैसी पर हमला बोलते हुए कहा कि वो मुझे देखने लेने की धमकी देते है। मैंने उन से कहा आप मुझे अपने घर में बुला लीजिए।और अच्छे से देख लीजिए मैं आपकी कोरी धमकियों से डरने वाला नहीं हूं। ओवैसी से कहना चाहता हूं कि मैंने इस साल 300 मदरसे बंद किए है।अभी और करुंगा।
सचिन भी कभी शून्य पर आउट होते हैं : सीएम सरमा
कर्नाटक विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए सरमा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कई राज्यों में चुनाव जीतने के बाद भी इतना शोर नहीं मचाया। वहीं कांग्रेस सिर्फ एक राज्य में जीतकर इतना शोर मचा रही हैं. मीडिया को संबोधित करते हुए सरमा ने कहा कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हमेशा डबल सेंचुरी मारते हैं, लेकिन कभी- कभी जीरो पर भी आउट होता हैं। कांग्रेस कर्नाटक की जीत को ऐसे दिखा रही है जैसे उन्होंने किसी विश्वयुद्ध को जीत लिया है।