India News (इंडिया न्यूज), CM Yogi Met PM Modi: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी इन दिनों काफी वयस्त नजर रही है। तीन राज्यों में बम्पर जीत के बाद पांच साल के लिए रणनीति बनाई जा रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की है।
योगी आदित्यनाथ ने किया ट्वीट
बता दें यह मुलाकात काफी लंबी चली। इस मुलाकात की खास वजह तीन राज्यों में मुख्यमंत्री नहीं बल्की उत्तर प्रदेश कैबिनेट विस्तार बताई जा रही है। हालांकि इस बात को लेकर कोई आधिकारीक पुष्टी नहीं की गई है। मुलाकात के बाद योगी आदित्यनाथ ने इस मुलाकात से जुड़ी कुछ तस्वीरें साझा की है। जिसमें उन्होंने लिखा कि उनका मार्गदर्शन एक मजबूत, सुरक्षित और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के निर्माण के लिए ताकत प्रदान करता है।
पोस्ट शेयर करते हुए सीएम योगी ने लिखा कि “आज नई दिल्ली में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का घनिष्ठ सहयोग और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। आपका मार्गदर्शन एक मजबूत, सुरक्षित और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के निर्माण के लिए ताकत प्रदान करता है। अपना बहुमूल्य समय देने के लिए प्रधानमंत्री जी को हृदय से धन्यवाद!”
पार्टी महासचिव से भी मुलाकात
बता दें कि दिल्ली में सीएम योगी ने बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा से भी मुलाकात की। इस बात की जनाकारी देते हुए उनहोंने लिखा कि ” बीजेपी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार मुलाकात हुई। अपना बहुमूल्य समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!” बता दें कि मध्यमप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस बरकरार है। वहीं पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा दिए गए बयान के मुताबिक रविवार तक नाम की घोषणा हो सकती है।
Also Read:
- Tips to Save Income Tax: इन्कम टैक्स में मिल सकता है छूट, जानें कैसे
- Chandrayaan 3: चंद्रयान-3 की सफलता पर बोले PM मोदी, ‘प्रौद्योगिकी की एक और उपलब्धि’
- Petrol Diesel Price: 7 दिसंबर का पेट्रोल-डीजल का रेट जारी, यहां जानें देशभर के तेल का भाव