Top News

गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी, बताई वास्तविक यज्ञ की परिभाषा

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के 50 साल पूरे होने के मौके पर सीएम योगी यहां पर शामिल हुए हैं। सीएम योगी ने इस दौरान इंसेफेलाइटिस को काबू किए जाने को लेकर काफी सारी बातें कही हैं। इसके अलावा उन्होंने ‘वास्तविक यज्ञ’ की परिभाषा भी यहां पर लोगों को बताई है।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीआरडी कॉलेज के 50 वर्ष पूरे होने पर शुभकामनाएं दीं।इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि “सबसे पहले कोई व्यक्ति हो या संस्था, 50 साल का कार्यकाल उसके लिए मायने रखता है। एक समय ऐसा था जब बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सामने अस्तित्व का संकट खड़ा हो गया था। इसे यहां से मूव (स्थानांतरित) किए जाने का भी संकट आ गया था। लेकिन, आज चिकित्सा स्वास्थ्य क्षेत्र में देश और दुनिया के अंदर बहुत कुछ नया हुआ है। पूर्वी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा केंद्र बीआरडी मेडिकल कॉलेज है।”

कोरोना प्रबंधन से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला

सीएम योगी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि “हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में यूएस और यूरोप भारत से बहुत आगे हैं, लेकिन कोरोना प्रबंधन में भारत का परिणाम इनसे कहीं आगे है। 1977-18 से 2017 तक यहां मौत का खेल होता था। जापान से गोरखपुर इंसेफेलाइटिस का वैक्सीन पहुंचने में 100 साल लग गए। कोरोना प्रबंधन से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। जो सुविधाएं एम्स में हैं, उससे कम सुविधा बीआरडी मेडिकल कॉलेज में नहीं है। यहां के एक डॉक्टर ने हिंदी में मेडिकल पुस्तक लिखकर मुझे दी है। आज हमने 95 फीसदी इंसेफेलाइटिस से मौत के आंकड़ों को कम कर दिया है।”

भारतीय मनीषा ने हमारे जीवन को तय कर रखा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि “हम सबको, हमारे जीवन को भारतीय मनीषा ने तय करके रखा है। भारतीयता की पहचान ही इस बात के लिए है कि वह अपने जीवन में कृतज्ञता ज्ञापित करना सीखें। केवल धार्मिक कर्मकांड ही यज्ञ नहीं होता, शिक्षण के साथ जोड़ना भी एक यज्ञ है। माता-पिता का सम्मान करना और उनके कार्यों को आगे बढ़ाना भी एक यज्ञ है। जिस संस्था ने हमें देश दुनिया के सामने एक पहचान दी है, उस शिक्षण संस्थान के प्रति भी कृतज्ञता ज्ञापित करनी चाहिए।”

इसके साथ ही सीएम योगी ने आगे कहा कि “उत्तर प्रदेश की सरकार की ओर से बीआरडी मेडिकल कॉलेज को इंफ्रास्ट्रक्चर लेकर किसी तरह की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। लगभग हर जिले में इस समय मेडिकल कॉलेज बन चुके हैं और अब हमें रिसर्च और डेवलपमेंट पर ध्यान देना होगा। इसके बाद सीएम मोयीग ने एनेक्सी भवन सभागार में उद्यमियों एवं व्यापारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर संवाद किया। इस दौरान गोरखपुर के औद्योगिक विकास की संभावनाओं और इस मार्ग में आने वाली व्यावहारिक दिक्कतों पर भी चर्चा की।”

Also Read: गुजरात में जनसभा संबोधित करेंगे पीएम मोदी, भावनगर में सामूहिक विवाह समारोह में होंगे शामिल

Akanksha Gupta

Recent Posts

नेपाल के अलावा इन देशों के नागरिक भारतीय सेना में दिखाते हैं दमखम, जानें किन देशों की सेना में एंट्री नहीं

Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…

17 minutes ago

‘टेररिज्म, ड्रग्स और साइबर क्राइम…,’ PM मोदी ने गुयाना की संसद को किया संबोधित, दूसरे विश्वयुद्ध को लेकर खोला गहरा राज!

PM Modi Guyana Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुयाना दौरे पर हैं। जहां उन्हेंने…

46 minutes ago