होम / कल से सस्ती हो जाएगी दिल्ली और एनसीआर में सीएनजी की कीमत, जाने अपने शहर के नए दाम

कल से सस्ती हो जाएगी दिल्ली और एनसीआर में सीएनजी की कीमत, जाने अपने शहर के नए दाम

Gaurav Kumar • LAST UPDATED : April 8, 2023, 6:48 pm IST

बिज़नेस डेस्क/नई दिल्ली (IGL has cut the prices of CNG today, which will be applicable from 6 am tomorrow i.e. 9th April): बढ़ती महंगाई के बीच दिल्ली और एनसीआर सहित आस-पास के इलाकों में रहने वाले आम लोगों को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने थोड़ी राहत दी है। आईजीएल ने आज सीएनजी के दामों में कटौती की है जो कल यानी 9 अप्रैल सुबह 6 बजे से लागू होगी। कीमतों में कमी सरकार द्वारा प्राकृतिक गैस के मूल्य निर्धारण के फार्मूले में बदलाव के बाद की गई है।

यहां चेक करें अपने शहर का लेटेस्ट रेट

दिल्ली में सीएनजी के संशोधित खुदरा मूल्य में 5.97 रुपए की कटौती कर 73.59 रुपए प्रति किलोग्राम कर दिया गया है। फिलहाल दिल्ली में सीएनजी 79.56 रुपए का बिक रहा है।

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी के संशोधित खुदरा मूल्य में 4.92 रुपए की कटौती कर 77.20 रुपए प्रति किलोग्राम कर दिया गया है। फिलहाल नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी 82.12 रुपए का बिक रहा है।

गुरुग्राम में सीएनजी के संशोधित खुदरा मूल्य में 5.27 रुपए की कटौती कर 82.62 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया गया है। फिलहाल गुरुग्राम में सीएनजी 87.89 रुपए का बिक रहा है।

रेवाड़ी में सीएनजी का संशोधित खुदरा मूल्य 84.20 रुपए प्रति किलोग्राम कर दिया गया है।

करनाल और कैथल में सीएनजी का संशोधित खुदरा मूल्य 82.93 रुपए प्रति किलोग्राम कर दिया गया है।

मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में सीएनजी का संशोधित खुदरा मूल्य 81.58 रुपए प्रति किलोग्राम कर दिया गया है।

अजमेर, पाली और राजसमंद में सीएनजी का संशोधित खुदरा मूल्य 84.44 रुपए प्रति किलोग्राम कर दिया गया है।

कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में सीएनजी का संशोधित खुदरा मूल्य 84.42 रुपए प्रति किलोग्राम कर दिया गया है।

बांदा, चित्रकूट और महोबा में सीएनजी का संशोधित खुदरा मूल्य 84.42 रुपए प्रति किलोग्राम कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें :- मुंबई में सस्ती हुई CNG और PNG, महानगर गैस लिमिटेड ने CNG पर 8 रुपए और PNG पर 5 रुपए घटाए

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.