Coast Guards ने पकड़ी 300 करोड़ की ड्रग्स के साथ हथियार और गोला-बारूद भरी पाकिस्तानी नाव, नाकाम हुई साजिश

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : गुजरात एटीएस और भारतीय तटरक्षक (ICG) की संयुक्त टीम ने भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रही एक पाकिस्तानी नाव को जब्त किया है। आपको बता दें, इस नाव से हथियारों, गोला-बारूद और लगभग 300 करोड़ रुपये मूल्य का लगभग 40 किलोग्राम ड्रग्स भी बरामद किया गया है। साथ ही पाकिस्तानी नाव पर सवार दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

मालूम हो, इस नाव को एटीएस की तरफ से दी गई खूफिया जानकारी की मदद से पकड़ा गया है। जानकारी के मुताबिक भारतीय तट रक्षक को आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस), गुजरात से खुफिया जानकारी मिली जिसके आधार पर, 25 और 26 दिसंबर की मध्यरात्रि के दौरान, आईसीजी ने रणनीतिक रूप से जहाज आईसीजीएस अरिंजय के अपने तेज गश्ती वर्ग को क्षेत्र के करीब गश्त करने के लिए तैनात किया।

ऐसे हाथ आई पाकिस्तानी नाव

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय तटरक्षक बल ने सोमवार तड़के एक पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव ‘अल सोहेली’ को भारतीय जलक्षेत्र में संदिग्ध रूप से चलते हुए देखा। जब भारतीय तटरक्षक ने पाकिस्तानी नाव पर सवार लोगों से पूछताछ शुरू की, तो नाव ने टालमटोल शुरू कर दी और भारतीय तट रक्षक द्वारा चेतावनी देने वाली गोलियां चलाने पर भी नहीं रुकी। हालांकि भारतीय तटरक्षक बल के जहाज ‘अरिंजय’ ने पाकिस्तानी नाव को रोक लिया।

जैसे ही भारतीय तट रक्षकों की टीम ने पाकिस्तानी नाव पर चढ़ी, उन्होंने चालक दल को संदिग्ध तरीके से व्यवहार करते हुए पाया। ICG ने नाव की तलाशी ली और 300 करोड़ रुपये के हथियार, गोला-बारूद और लगभग 40 किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया। अधिकारियों ने नाव को जब्त कर लिया और चालक दल को गिरफ्तार कर लिया, इन सभी को आगे की जांच के लिए गुजरात के तटीय शहर ओखा लाया जा रहा है।

Ashish kumar Rai

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

1 hour ago