Top News

Cold Wave in Bihar: पटना में 14 जनवरी तक 10वीं तक की कक्षा के स्कूल बंद, डीएम ने दिया आदेश

प्रदेश में जारी शीतलहर के बीच बिहार की राजधानी पटना में दसवीं तक की सभी कक्षाओं को 9 जनवरी से 14 जनवरी तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है। हालांकि मैट्रिक बोर्ड परीक्षा से संबंधित सभी शैक्षणिक गतिविधियों के लिए सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक का समय दिया गया है।

डीएम ने अपने आदेश में लिखा “जिले में शीतलहर एवं अधिक ठंड का प्रकोप वर्तमान में भी जारी है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। अतः मैं डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, जिला दण्डाधिकारी, पटना दंड प्रक्रिया सहिता 1973 की धारा 144 के तहत पूर्व में निर्गत आदेश ज्ञापांक 61/वि० दिनांक 02.01.2023 को विस्तारित करते हुए पटना जिला के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में दसवीं तक की सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर दिनांक 14.01.2023 तक के लिए प्रतिबंध लगाता हूँ। मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियाँ पूर्वाहन 09.00 बजे से अप0 03.00 बजे तक जारी रखी जा सकती हैं। उपरोक्त आदेश दिनांक 09.01.2023 से दिनांक 14.01.2023 तक प्रभावी रहेगा।”

पटना में अगले 15 दिनों तक के लिए अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सीयस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सीयस मापा गया है।

Gaurav Kumar

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

43 minutes ago