इंडिया न्यूज़ (गांधीनगर, collision between bus and school van): गुजरात की राजधानी गांधीनगर के सी-6 रोड पर में शुक्रवार सुबह एक बस ने वैन को टक्कर मार दी जो स्कूल के बच्चों से भरी थी। टक्कर के बाद वैन पलट गई। इस हादसे में 8 बच्चों को चोट आई है। एक बच्चे को अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, जिसकी हालत गंभीर है।

घटना के बाद वैन की हालत

स्थानीय लोगों ने बच्चों को बचाया

जिस वैन को टक्कर मारी गई उसमें कुल 10 बच्चे सवार थे। सी-6 रोड पर बायीं साइड से फुल स्पीड में आ रही एक निजी बस ने वैन को टक्कर मार दी। राहगीरों, बस में बैठे यात्रियों और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर निजी वाहनों से बच्चों को बचाया और अस्पताल पहुंचाया।

बच्चों को गांधीनगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन, एक बच्चे के सिर और कंधे में गहरी चोट आई है। बच्चे को गांधीनगर से अहमदाबाद स्थित सिविल अस्ताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।