बिज़नेस डेस्क/नई दिल्ली (The new price of commercial cylinder in Delhi has become Rs 2028): नए वित्त वर्ष के शुरू होते ही आज सरकार ने कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में कटौती कर कुछ राहत देने की कोशिश की है। केंद्र सरकार ने कॉमर्शियल सिलेंडर पर 92 रुपए की कटौती की है। इस कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर की नई किमत 2028 रुपए हो गई है।
- घरेलू सिलेंडर पर कोई छूट नहीं
- प्रमुख शहरों में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम
- तेल की कीमतें स्थिर
घरेलू सिलेंडर पर कोई छूट नहीं
सरकार ने आज 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर की किमत में कोई बदलाव नहीं किया है। पिछले महीने 1 मार्च को सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपए का इजाफा किया था जिसके बाद नए रेट के मुताबिक दिल्ली में 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर 1,103 रुपए का मिल रहा है।
प्रमुख शहरों में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम
कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में कटौती के बाद अब दिल्ली में सिलेंडर 2028 रुपए, कोलकाता में 2132 रुपए, मुंबई में 1980 रुपए, चेन्नई में 2192 रुपए, जयपुर में 1106 रुपए, भोपाल में 1108 रुपए, रायपुर में 1174, चंडीगढ़ में 1112 रुपए, और पटना में 1201 रुपए में सिलेंडर मिल रहा है।
तेल की कीमतें स्थिर
दिल्ली में पेट्रोल, डीजल, सीएनजी के दामों में आज कोई बदलाव देखने को नहीं मिली है। राजधानी दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपए, मुंबई में 106.31 रुपए, भोपाल में 108.65 रुपए, जयपुर में 108.48 रुपए, चंडीगढ़ में 96.20 रुपए, रायपुर 102.45 रुपए का बिक रहा है।
डीजल की बात करें तो दिल्ली में एक लीटर डीजल 89.62 रुपए, मुंबई में 94.27 रुपए, भोपाल में 93.90 रुपए, जयपुर में 93.72 रुपए, चंडीगढ़ में 84.26 रुपए, रायपुर 95.44 रुपए का बिक रहा है। वहीं दिल्ली में एक किलोग्राम सीएनजी 79.56 रुपए का बिक रहा है।
ये भी पढ़ें :- आम लोगों पर मंहगाई की मार! अमूल ने फिर बढ़ाए दूध के दाम, 2 रुपये प्रति लीटर का हुआ इजाफा