इंडिया न्यूज़ : कर्नाटक का रण जैसे धीरे -धीरे नजदीक आता जा रहा है, सियासी पार्टियां अपने तैयारियों में और जोर लगा रही हैं। मालूम हो, आगामी 10 मई को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। वोटिंग और नतीजे चाहे किसी के पक्ष में जाए। कोई भी पार्टी अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ रही है। सभी सियासी दल पूरी जोर आजमाइश कर रहे हैं। इसी क्रम में विपक्ष में बैठी कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है।
बता दें, कर्नाटक में चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव को लेकर 10 मई को मतदान और 13 को मतगणना होने की घोषणा की है। चुनावी पंडितों की माने तो कर्नाटक में बीजेपी कांग्रेस और जनता दल (एस) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।
बता दें, कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी के बाद कांग्रेस ने भी अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस दवारा जारी लिस्ट में सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, राजबब्बर, शशि थरूर, बीवी श्रीनिवास और अजहरुद्दीन को वरीयता दी गयी है।
बता दें, कांग्रेस की और से जारी होने वाले स्टार प्रचारकों की सूचि में कांग्रेस के तेज- तर्रार नेता सचिन पायलट का नाम नहीं है। जो सबको चौकाने वाला है। मालूम हो, कुछ दिनों पूर्व पायलट ने राजस्थान में अपनी ही सरकार के खिलाफ धरना दिया था। जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि पार्टी के मना करने पर पायलट धरने पर बैठे इसलिए पार्टी ने नाराज होकर यह कदम उठाया। सचिन पायलट के अलावा टीएस सिंह देव, सुप्रिया श्रीनेत, पवन खेड़ा को भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर कर दिया गया है।
India News Delhi(इंडिया न्यूज),Fire In Delhi: दिल्ली के शक्ति नगर इलाके में स्थिति एक घर…
Georgia News: जॉर्जिया के चुनाव आयोग के प्रमुख पर शनिवार को उस समय काला पेंट…
India News UP (इंडिया न्यूज), UP Politics: अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम एक बार फिर…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Arrah News: आरा में आपसी झगड़े में मां ने मासूम बेटे को…
Delhi AQI: रविवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता और भी गिर गई और औसत…
India News Bihar(इंडिया न्यूज), Bihar Politics : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा नीत एनडीए…