India News (इंडिया न्यूज), PM In Chhattisgarh: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार यानि 13 सितंबर 2023 को छत्तीसगढ़ के दौरे पर थें। प्रोटोकॉल के तहत राज्य के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव पीएम के स्वागत में मौजूद थें। जब पीएम मोदी ने सभा को संबोधित किया उसके बाद राज्य के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव के बोलने की बारी आई।
तो डिप्टी सीएम कुछ ऐसा बोल गए जो कांग्रेस को नागवार गुजरी। दरअसल उन्होंने अपने मुक्त कंठ से पीएम की तारीफ कर दी। बस फिर क्या था उनकी पार्टी में विवाद शुरू हो गया। अंत में उन्हें सार्वजनिक तौर पर सफाई देनी पड़ गई।
डिप्टी सीएम ने क्या कहा
डिप्टी सीएम ने कहा था कि, ‘मैं यहां यह कहने से नहीं चूकना चाहुंगा कि हमारे राज्य के साथ कभी भी केंद्र सरकार ने भेदभाव नहीं किया, राज्य से हम लोगों ने अगर काम किया और मांगा तो बतौर एक साथी केंद्र सरकार की ओर से कभी हाथ तंग नहीं रहे और मेरा विश्वास है कि आने वाले समय में इस देश को, इस प्रदेश को मिल के अपनी संघीय ढांचे की व्यवस्था में निरंतर हम आगे बढ़ाते रहेंगे.’
बयान के बाद सिंह ने दी सफाई
टीएस सिंह देव के इस बयान से घमासान मच गया। कांग्रेस में और बाकी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर उनके समर्थक उनके ऊपर टूट पड़े। अंत में सिंह को सफाई देनी पड़ी। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि, ‘हमारे प्रदेश, पूरे देश में सदा अतिथि सत्कार की परंपरा रही है। एक शासकीय मंच पर, प्रधानमंत्री जी की गरिमा को ध्यान में रखते हुए कुछ बातें कही गईं थी। मंच के माध्यम से मैं आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति में नहीं पड़ना चाहता था और, मेरा वक्तव्य केवल अपने विभाग की मांगों से संबंधित था।’
यह भी पढ़ें:-
- विश्वकर्मा जयंती पर 50 साल बाद बन रहा ऐसा संयोग, 2 उपाय से होगी पैसों की बरसात
- हिमाचल में मूसलाधार बारिश, महाराष्ट्र में रेड अलर्ट, जानें मौसम पर IMD का अपडेट