India News (इंडिया न्यूज़), Congress: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन करेंगे ने रविवार 13 अगस्त को छत्तीसगढ़ में ‘भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। जहां उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। मल्लिकार्जुन करेंगे ने कहा कि पीएम मोदी ने मणिपुर पर तो जवाब नहीं दिया बल्कि इसकी वजह उन्होंने नेहरू जी और कांग्रेस नेताओं का मजाक उड़ाया।

मलिकार्जुन खरगे ने कहा कि पीएम मोदी कहते रहते हैं कि उन्होंने सब कुछ किया है क्या मोदी ने सत्ता में आने के बाद छत्तीसगढ़ में बिजली स्कूल आदि आए? मोदी और शाह हमारे द्वारा स्थापित सरकारी स्कूलों में पढ़ें हैं या क्या उन्होंने लंदन या ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई की? वह हमसे पूछते हैं कि कांग्रेस पार्टी ने पिछले 70 वर्षों में क्या किया? हमने सब कुछ यथास्थान पर रखा था।

पीएम को नाटक कंपनी में होना चाहिए- खरगे

मलिकार्जुन खरगे ने आगे कहा कि वे कहते हैं कि 70 सालों में कांग्रेस ने किया क्या है हमने 70 सालों में आप को पढ़ाया है आप खुद की तुलना नेहरू से करते हैं कहां आप कहां नेहरू जी आप तो सीधे ऊपर से टपके हैं पीएम इतना नाटक करते हैं कि नाटक कंपनी में भर्ती होने की बजाएं पार्लियामेंट में आ गए आपने जो काम किया है उसका हिसाब दीजिए।

पीएम ने कांग्रेस को गालियां दी- खरगे

इसी कड़ी में खरगे ने आगे कहा कि राहुल गांधी खुद मणिपुर जाकर आए लोगों से मिले महिलाओं से मिले बच्चों से मिले लेकिन हम प्रधानमंत्री के मुंह से मणिपुर के बारे में सुनना चाहते हैं। वह कहते हैं कि 140 करोड लोगों के नेता है हम चाहते थे कि प्रधानमंत्री राज्यसभा में बोले लेकिन प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं कहा इसलिए हम अविश्वास प्रस्ताव लाए। पीएम ने राहुल गांधी के प्रश्नों का जवाब नहीं दिया हमारे 26 दलों के गठबंधन इंडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया उसके बदले उन्होंने कांग्रेस को गालियां दी।

ये भी पढ़ें- China Flood News : चीन में हुई लैंडस्लाइड, 21 लोगों की मौत, कई लापता