इंडिया न्यूज़ : कांग्रेस के प्रयागराज के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने वाराणसी के अपने लहुराबीर स्थित आवास पर ‘मेरा घर-राहुल गांधी का घर’ का बोर्ड लगाकर अपने आवास को सांकेतिक रूप से पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और सदन से निलंबित सांसद राहुल गांधी के नाम कर दिया है। साथ ही उन्होंने देश भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपना घर कांग्रेस के पूर्व सांसद को समर्पित करने का अनुरोध भी किया। बता दें, जब अजय राय ने जब राहुल गांधी को पाना घर समर्पित किया उस समय उनकी पत्नी भी वहां मौजूद रहीं।
बता दें राहुल को सांकेतिक रूप से घर समर्पित करते हुए राय ने कहा, “ इस देश के तानाशाह हमारे नेता राहुल गांधी से एक घर छीन सकते हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं है कि राहुल गांधी के पास पूरे देश में लाखों-करोड़ों कार्यकर्ताओं के घर हैं।” आगे राय ने कहा, “आज बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में लहुराबीर स्थित अपने आवास को मैंने अपनी पत्नी व परिवार की सहमति से राहुल गांधी को समर्पित किया है।” मालूम हो इसके आगे कांग्रेस नेता ने कहा कि काशी सहित पूरे प्रयागराज प्रांत में यह पहल शुरू हुई है और अब कांग्रेस के “हर कार्यकर्ता का घर राहुल गांधी का घर है।”
बता दें, आगे अजय राय ने कहा कि ”मैं सारे कांग्रेसजनों से अपील करता हूं कि अपने-अपने घरों में राहुल जी का स्वागत करें। ” उन्होंने यह भी कहा कि आनंद भवन की अरबों की संपत्ति गांधी परिवार ने देश को समर्पित कर दी और आरोप लगाया कि आज उन्हीं को घर खाली करने का नोटिस देना भारतीय जनता पार्टी की ‘कायरतापूर्ण’ हरकत है। जानकारी के लिए बता दें ‘सारे मोदी चोर होते हैं’ राहुल की इस वियवादित टिप्पणी के बाद गुजरात की एक कोर्ट में उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद सोमवार को खबर ये सामने आई की लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक उन्हें आवंटित सरकारी बंगला खाली करने को कहा गया है।
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Crime News: राजस्थान के कोटा शहर की अनंतपुरा थाना पुलिस ने…
विशेष पुलिस टीम ने मारा छापा India News (इंडिया न्यूज),Jodhpur News: जोधपुर रेंज की विशेष…
India News (इंडिया न्यूज़),Meertut Crime: उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैरान कर देने वाला वीडियो…
India News (इंडिया न्यूज़),MP Jabalpur Crime News: जबलपुर के माढ़ोताल इलाके में युवक गोलू गोस्वामी की…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: मौसम वैज्ञानिक शोभित कटियार ने शिमला में कहा हिमाचल प्रदेश…
GHKKPM 27 December 2024: स्टार प्लस के लोकप्रिय शो "गुम है किसी के प्यार में"…