India News, (इंडिया न्यूज), Telangana Election 2023: तेलंगाना में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तमाम दलों के नेताओं ने पूरी ताकत लगा दी है। इसी बीच, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदेशवासियों से भावुक अपील की है। कांग्रेस नेता ने राज्य की जनता से पार्टी के लिए वोट करने की अपील की है। आपको बता दें कि तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

सोनिया गांधी ने की ये अपील

सोनिया गांधी ने करीब दो मिनट का वीडियो संदेश जारी किया है। इस वीडियो में वह लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील करती नजर आ रही हैं। सोनिया ने कहा, ‘नमस्कार मेरी बहनों और तेलंगाना के प्यारे भाइयों, मैं आपके बीच नहीं हो सकी, लेकिन मैं आप सभी के दिलों के बहुत करीब हूं।’

“मैं तेलंगाना मां के शहीद बेटों का सपना पूरा होते देखना चाहता हूं। मेरी हार्दिक इच्छा है कि हम सभी दोराला तेलंगाना को प्रजाला तेलंगाना में बदल दें। आपके सपनों को साकार करें और आपको एक सच्ची और ईमानदार सरकार दें। आपने मुझे सोनिया अम्मा कहकर बहुत आदर और सम्मान दिया है। मेरे साथ माँ जैसा व्यवहार करो, इस प्यार और सम्मान के लिए मैं सदैव तुम्हारी आभारी रहूंगी और सदैव तुम्हारे प्रति समर्पित रहूंगी।”

सोनिया ने आगे कहा कि मैं तेलंगाना की हमारी बहनों, माताओं, बेटों, बेटियों और भाइयों से अनुरोध करती हूं कि इस बार परिवर्तन लाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दें। कांग्रेस को वोट दें।

राहुल गांधी ने शेयर किया सोनिया का संदेश

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सोनिया गांधी का वीडियो संदेश शेयर किया है। एक्स पर पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा है- तेलंगाना की अपनी ‘सोनिया अम्मा’ का राज्य के लोगों के लिए संदेश।

यह भी पढ़ेंः-