India News (इंडिया न्यूज़),Karnataka Election 2023, कर्नाटक: कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे  में सभी पार्टियां दम – खम लगाकर प्रचार कर रही हैं। प्रचार के दौरान एक – दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप  का सिलसिला भी जारी है। इतना ही नहीं एक दूसरे के बारे में बदजुबानी भी जोरों पर है। बता दें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी को जहरीले सांप की तरह बताया था। तो वहीं बीजेपी के नेता ने  सोनिया गांधी को ‘विष कन्या’ (विषाक्त लड़की) और चीन और पाकिस्तान का एजेंट कहा। ऐसे में बीजेपी नेता के इस बयान को लेकर खड़गे से सवाल किया गया तो उन्होनो कुछ भी बोलने से मना कर दिया।

“मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता”

कर्नाटक के बीजेपी विधायक बासनगौड़ा यतनाल के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता, जिस व्यक्ति ने ये बात बोली है वे इस कद के नहीं हैं कि मैं उनकी बात का उत्तर दूं। ये दर्शाता है कि वे हमेशा ऐसी चीजें बोलते रहते हैं और दूसरों को पाठ पढ़ाते रहते हैं।

“सोनिया गांधी एक विष कन्या हैं”

बता दें भाजपा नेता ने कहा कि पूरी दुनिया ने पीएम मोदी को स्वीकार किया है। अमेरिका ने एक बार उन्हें वीजा देने से मना कर दिया था। बाद में उन्होंने रेड कार्पेट बिछाया और मोदी का स्वागत किया। अब, वे (कांग्रेस) उनकी तुलना कोबरा सांप से कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वह जहर उगलेंगे। क्या सोनिया गांधी एक जहरीली महिला (विष कन्या) हैं? उसने चीन और पाकिस्तान के साथ उनके एजेंट के रूप में काम किया।

ये भी पढ़ें – Sonia Gandhi: मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान के बाद BJP नेता का पलटवार, सोनिया गांधी को कहा विष कन्या…..चीन और पाकिस्तान का एजेंट