इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : दिल्ली, मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित देश के ज्यादातर हिस्सों में कड़ाके की ठंडी पड़ रही है, लेकिन राहुल गांधी हाफ टी-शर्ट में भारत जोड़ो यात्रा के तहत देशभर में घूम रहे हैं। बीते दिन दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सहित अन्य देश के बड़े नेताओं के समाधि स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि दिए, जिसके बाद से राहुल गांधी का वीडियो और फोटो सोशल में तेजी से वायरल हो रही है। कई लोग पूछ रहे हैं कि राहुल गांधी को ठंड नहीं लगती है क्या? इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से कर दी, जिससे देश में राजनीतिक पारा बढ़ गया। इस बयान पर सलमान खुर्शीद पर विश्व हिंदू परिषद ने निशाना साधा ही है। साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मांफी मांगने की भी मांग की है। वहीं अब भाजपा नेता दुष्यंत गौतम ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए खरी-खोटी सुनाया है।
दुष्यंत गौतम ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि “अगर वह राम के अवतार हैं,तो राम की सेना भी तो भगवान राम के साथ थी। ये सेना क्यों नहीं कपड़े उतार कर घूमती है, इनको भी उनकी तरह कपड़े उतार कर घूमना चाहिए। बल्कि मुझे लगता है राहुल गांधी को अपनी सेना को भी बताना चाहिए वो क्या लेते हैं? क्यों इतना कपड़ा खराब करवा रहे हैं इन कांग्रेसियों का? इसका मतलब यह है कि कांग्रेस को आदत पड़ी हुई है कि प्रसाद वो खुद लेते हैं दूसरों को प्रसाद बांटते नहीं हैं।” इसके साथ ही BJP नेता दुष्यंत गौतम ने कहा कि “भष्ट्राचार नीचे तक गया हुआ है इसलिए सभी कांग्रेसियों को नंगा घूमना चाहिए, जैसा राम की सेना घूमती थी।”
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने सलमान खुर्शीद के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे विनाश काले विपरीत बुद्धि की संज्ञा दी है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मांफी मांगने की मांग की है। इसके साथ ही अयोध्या राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि कोई भी व्यक्ति भगवान राम नहीं हो सकता, न ही भरत हो सकता। कभी भी राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से नहीं किया जा सकता है।
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…