इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Free electricity): कर्नाटक में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर, कांग्रेस ने सत्ता में आने पर 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा किया है. दरअसल, कांग्रेस ने बुधवार को बेलगावी में बस से राज्यव्यापी ‘प्रजा ध्वनि यात्रा’ की शुरुआत करते हुए कांग्रेस ने जनता को अपनी ‘पहली गारंटी’ के तौर पर निशुल्क बिजली देने का वादा किया है. कांग्रेस ने इसे ‘गृह ज्योति योजना’ का नाम दिया है.
कांग्रेस की प्रदेश इकाई अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने कहा, ‘राज्य में हर घर को 200 यूनिट निशुल्क बिजली देने की अपनी पहली गारंटी के माध्यम से, हमने हर घर को रोशन करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है.’
वही विपक्ष के नेता सिद्धरमैया ने कहा, “हर महीने 200 यूनिट निशुल्क बिजली सिर्फ दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसका लाभ राज्य के हर घर को दिया जाएगा.”
Also Read: विवाद के बावजूद ‘पठान’ के दो गानों को मिली टॉप 5 में जगह, ‘बेशर्म रंग’ बना सबसे पसंदीदा गाना