India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Connaught Place: दिल्ली के कॉनॉट प्लेस में उस वक्त लोग दंग रह गए जब वहां विज्ञापन के लिए लगाई गई स्क्रीन पर अश्लील फिल्म चलने लगी। एक राहगीर ने इस घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आईटी की धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस पूरे मामले में पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या किसी ने विज्ञापन बोर्ड को हैक किया था या फिर किसी ने ऐसी हरकत की है।
दिल्ली के कॉनॉट प्लेस में एक विज्ञापन बोर्ड पर अचानक अश्लील फिल्म चलने लगी। इस दौरान एक राहगीर की नजर इस पर पड़ी तो उसने अपने मोबाइल में घटना का वीडियो बना लिया और पुलिस से शिकायत की। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कॉनॉट प्लेस के एच ब्लॉक में एक डिजिटल बोर्ड लगा हुआ है। रात करीब साढ़े दस बजे अचानक इस बोर्ड पर अश्लील फिल्म चलने लगी। इस दौरान एक राहगीर ने इसे देखा और पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Also Read: Delhi Crime: ऑटो ड्राइवर बना हैवान! 5 रुपए कम किराया देने पर छात्र को सड़क पर घसीटा
इससे पहले दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। स्टेशन पर विज्ञापन के लिए लगाई गई स्क्रीन पर अश्लील फिल्म चलने लगी थी। उस दौरान भी कुछ लोगों ने इस घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया था। जब इस मामले की जांच की गई तो सीसीटीवी फुटेज में तीन लड़के नजर आए। शक था कि इन लड़कों ने वाईफाई का इस्तेमाल कर एलईडी स्क्रीन को अपने मोबाइल से कनेक्ट किया और अश्लील फिल्म चला दी।
जब यह मामला सामने आया तो राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी। लोग मेट्रो का इंतजार कर रहे थे। इस घटना के बाद डीएमआरसी के प्रवक्ता ने कहा था कि यह जगह विज्ञापन के लिए एक निजी ठेकेदार को दी गई थी। अगर स्टेशन परिसर में ऐसी कोई अश्लील क्लिप चली है तो इसकी जांच की जाएगी और नियमों के आधार पर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Also Read: Noida Police: नोएडा पुलिस ने एनकाउंटर के बाद चार बदमाशों को किया गिरफ्तार, जानिए मामला
हार्ट की बंद पड़ी नसों को खोलने के लिए पानी में उबालकर पीएं ये 2…
India News(इंडिया न्यूज) MP News: उत्तर प्रदेश के संभल में तनावपूर्ण स्थिति है. जामा मस्जिद…
India News (इंडिया न्यूज़),Money Laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 500 करोड़ रुपये की कथित…
उत्पन्ना एकादशी के दिन जरूर घर पर लाएं ये 4 शुभ चीजें, कभी नहीं होगी…
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन सबकी नजरें इस दिन कुछ…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़), Bihar Teacher: सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नित…