India News (इंडिया न्यूज), Health Tips: तपती धूप और बढ़ती गर्मी की वजह से लोग लोग खुद को काफी सुस्त महसूस करने लगते हैं। सेवहीं शरीर में पानी की कमी होने की वजह से हीट स्ट्रोक की जेसी समस्या का सामना भी करना पड़ता है। बता दें इससे सिर में दर्द, चिड़चिड़ापन, लूज मोशन, जी मिचलाना जैसी समस्याएं हो जाती हैं। ऐसे में आपको हीट स्ट्रोक की परेशानी ना हो, तो इससे बचने के लिए अपनी डाइट में ऐसे फूड्स शामिल करें, जो पाचन को बेहतर बनाएगा और इस मौसम में फिट रखने में मदद भी करेगा। तो यहां जानिए इन फूड्स के बारे में जानकारी।
इन चीजों का करें इस्तेमाल
आम-
आम प्रोटीन, विटामिन ए, बी6, सी, आयरन, फोलेट, मैग्नीशियम, राइबोफ्लेविन और आहार फाइबर जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है। ये गर्मियों के लिए सुपरफूड माना जाता है। लू से बचने कि लिए आम का सेवन जरुर करें।
खीरा-
चिलचिलाती गर्मी में खुद को हाइड्रेट रखने के लिए खीरे का सेवन जरूर करना चाहिए। बता दें कि ये पोषक तत्वों का खजाना है, इसमें विटामिन-सी, विटामिन-के, पोटैशियम और मैंगनीज जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये पानी की मात्रा से भरपूर मौसमी खाद्य पदार्थ हैं जो न केवल शरीर को हाइड्रेट रखते हैं, बल्कि पाचन तंत्र को भी बढ़ावा देते हैं।
पुदीना-
ताज़े पुदीने के पत्ते के सेवन से आप लू से राहत पा सकते हैं। इसमें मौजूद मेन्थॉल शरीर को ठंडा रखने में मदद करता है।
बेल-
बेल में भरपूर फाइबर होता है। जो हमारे पाचनतंत्र मजबूत करता है। वहीं इस में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी बैक्टीरियल गुण हमारे इम्यून सिस्टम बढ़ाने का काम करते हैं।
कीवी-
कीवी के नियमित सेवन से शरीर में पानी की कमी को दूर कर सकते हैं। इसमें मौजूद पोटैशियम हीट स्ट्रोक से राहत दिलाने में मददगार है।
ये भी पढ़े- गले के दर्द ने कर दिया है परेशान, तो अपनाएं यह घरेलू उपाय, कुछ ही घंटों में मिलेगा असर