Content on OTTs: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इन दिनों कन्टेन्ट क्रिएटीविटी के नाम कुछ भी परोसा जाता है। इससे वल्गैर कन्टेन्ट भी प्रसारित हो रहा है लेकिन अब इस पर रोक लगाने के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक्शन लिया है। मंत्रालय का कहना है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म से वल्गैरिटी को दूर करना होगा।
OTT में ईको सिस्टम तैयार करना जरूरी
दरअसल, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और अमेजन (Amazon) के बीच करार हुआ है। OTT प्लेटफॉर्म पर अमेजन एक बड़ी भूमिका निभाने जा रहा है। इसमें OTT पर काम कर रही इंडस्ट्री के लिए ईको सिस्टम तैयार करना है। FTII और SRFTI के छात्रों को अमेजन अपने OTT कंटेंट में ट्रेनिंग और इंटर्नशिप मुहैय्या कराएगा।
ऐसा कंटेंट पेश करें प्लेटफॉर्म जिसे लोग देख सकें
इसके इवेंट के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और अमेजन के प्रतिनिधि मौजूद थे। जहां अनुराग ठाकुर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाई जाने वाली वल्गैरिटी को लेकर कहा कि ‘हमें OTT पर इस तरह का कंटेंट परोसना होगा जिसे लोग देख सकें।’
पीएम के विजन को साकार करने के लिए उठाया कदम
उन्होनें आगे कहा कि Films, Television और OTT प्लेटफॉर्म भारत की तरक़्क़ी को गति दे रहे हैं। भारतीय फिल्म उद्योग को आगे बढाने में OTT प्लेटफॉर्म महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। अनुराग ठाकुर कहा कि पीएम मोदी के विजन को साकार करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फ़िल्म उद्योग को बढाने के लिए कई क़दम उठाए हैं। भारतीय ऐक्टर्स की लोकप्रियता दुनिया के दूसरे देशों में भी बढ़ रही है।
ये भी पढ़ें: कंपनी ने लोगों को 73 हजार करोड़ देने का तैयार किया प्रपोजल, जानें क्या है मामला