मध्य प्रदेश के एक स्कूल में ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले में अब राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग भी शामिल हो गया है. आयोग ने मध्य प्रदेश के सागर जिले के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. आयोग की तरफ से स्थानीय स्कूल द्वारा कथित तौर पर ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के मामले में 12 छात्रों को स्सपेंड करने के केस में नोटिस जारी किया है.

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने डीएम को एक न्यूज रिपोर्ट के आधार पर ये नोटिस जारी किया है. हालांकि, इस मामले में स्कूल का बयान अलग है. स्कूल का कहना है कि नारा लगाने की बात ही गलत है. इधर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (AVBP) के कार्यकर्ताओं ने इस मामले में स्कूल के सामने जोरदार प्रदर्शन किया.

AVBP ने सोमवार की दोपहर इस मामले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के मामले में मचे बवाल के बीच परिषद के जिला पदाधिकारी श्रीराम रिछारिया ने कहा, ‘स्कूल द्वारा छात्रों पर की गई कार्रवाई संविधान द्वारा मिले अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का हनन है.’