Nasal Corona Vaccine: कोविड-19 की बूस्टर डोज के लिए पिछले सप्ताह से मची मारामारी के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत बायोटेक की नेजल कोविड वैक्सीन को बूस्टर के तौर पर देने की अनुमति दे दी है। बता दें कि भारत में बनी इस वैक्सीन का इस्तेमाल वैक्सीनेशन प्रोग्राम में किया जाएगा। इसे 18 से ज्यादा की उम्र के लोगों को बूस्टर के तौर पर दिया जाएगा और शुक्रवार शाम से ये को-विन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी।
आपको बता दें कि नाक से दी जाने वाली दुनिया की पहली कोविड-19 रोधी दवा ‘इनकोवैक’ (बीबीवी154) को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने आपात स्थिति में बूस्टर के तौर पर इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है। भारत बायोटेक द्वारा बनाई गई दो बूंदों वाली ये नाक से दी जाने वाली इस वैक्सीन को चीन और अन्य देशों में कोरोना मामलों में आए उछाल के बाद मंजूरी दी है।
जानकारी के अनुसार, 18 की उम्र से ज्यादा के लोग इस वैक्सीन के बूस्टर शॉट के लिए पात्र हैं। जो लोग कोविशील्ड और कोवैक्सीन की डोज लगवा चुके हैं, वो इसे हेटेरोलॉगस बूस्टर डोज के तौर पर ले सकते हैं। हेटेरोलॉगस बूस्टिंग में, एक व्यक्ति को प्राथमिक खुराक के लिए इस्तेमाल किए गए टीके से अलग टीका लगाया जाता है।
ये वैक्सीन प्राइवेट सेंटर्स पर उपलब्ध होगी। इसे शुक्रवार शाम को को-विन प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा।
एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत बायोटेक का मानना है कि नाक से दी जाने वाली इस वैक्सीन के कई फायदे हैं क्योंकि नाक वैक्सीन देने का काफी सही रूट है। ऐसा नाक म्यूकोसा की संगठित प्रतिरक्षा प्रणाली के कारण है। ये गैर-इनवेसिव और सुई रहित भी है और इसे आसानी से दिया जा सकता है क्योंकि इसमें प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों की जरूरत नहीं होती है।
जब कोविड-19 जैसी बीमारी के खिलाफ टीकाकरण की बात आती है तो बूस्टर शॉट इसके प्रोसीजर का एक हिस्सा हैं। बूस्टर शॉट शरीर के इम्यून सिस्टम को वायरस से सुरक्षा करने की याद दिलाने के लिए लगाए जाते हैं। ये इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है और इम्यूनिटी बढ़ाता है। कोविड बूस्टर बुजुर्ग या फिर जिनकी बीमारी के चलते रोग प्रतिरोधक क्षमता कम रहती है ऐसे लोगों के लिए आवश्यक है।
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Tragic accident : पटना के बिहटा डिस्ट्रिक्ट के विष्णुपुरा गांव में…
हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर है। इसके चलते…
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड…
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…