India News (इंडिया न्यूज), Corona Update Thane: कोरोना के नए वेरिएंट ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। इसके केसेस कई राज्यों में मिल चुके हैं। अब इसकी दस्तक महाराष्ट्र के ठाणे में हो गई है। खबर एजेंसी की मानें तो रविवार को ठाणे शहर में 30 नवंबर से परीक्षण किए गए 20 नमूनों में से कोरोना वायरस के जेएन.1 प्रकार के पांच मामले सामने आए हैं। बात करे शहर में सक्रिय COVID -19 मामलों की तो संख्या 28 हो चुकी है। उनमें से दो का इलाज अस्पतालों में जारी है। बाकी को होम आइसोलेशन पर रखा गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, “इस साल 30 नवंबर से अब तक कुल 20 नमूने कोविड -19 परीक्षण के लिए भेजे गए थे और उनमें से पांच जेएन.1 संस्करण के लिए सकारात्मक आए।”जेएन.1 वैरिएंट से संक्रमित मरीजों में एक महिला भी शामिल है। उनमें से कोई भी अस्पताल में भर्ती नहीं है।
मालूम हो कि कोरोना का खतरा एक बार फिर से बढ़ रहा है। देशभर में इसे लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है दक्षिण भारत में कोरोना ने इस बार भी दस्तक दी, जिसके बाद धीरे-धीरे पूरे देश में इसके मामले आने शुरु हो गए है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को ताजा अपडेट्स के अनुसार पिछले 24 घंटों में 656 कोविड-19 के नए मामले दर्ज किए गए।
अन्य राज्यों में जैसे केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, दिल्ली और गोवा में कोविड के नए सब-वैरिएंट के मामले तेजी से आ रहे हैं। गोवा में समाचार एजेंसी को एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि कोरोना के सैंपलों में सब-वैरिएंट जेएन.1 पाया गया है। लेकिन ये पुराने मामले हैं और अब सक्रिय नहीं हैं। जान लें कि 8 दिसंबर को ऐसा पहला मामला केरल में पाया गया , जिसके बाद केंद्र ने राज्यों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
Also Read:-
Sharad Pawar: शरद पवार ने अपने गढ़ बारामती में लोगों से कहा था कि वे…
India News(इंडिया न्यूज)Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में वन्य प्राणी दस्ता नबरंगपुर वन मंडल, उदंती-सीतानदी…
India News UP(इंडिया न्यूज)UP By-Election Results 2024 : उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Bypoll Results 2024: UP उपचुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए…
India News(इंडिया न्यूज) Rajasthan News : राजस्थान के बालोतरा जिले में एक युवती के प्रेम…
अगर आप भी सर्दियों में खूब पीते हैं चाय या कॉफ़ी तो जान लें इससे…