ये भी पढ़ें : कोरोना की रफ्तार हुई धीमी! 24 घंटे में सामने आए 9 हज़ार से कम केस
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
इंडिया न्यूज़, Corona Update Today 28 August : देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है, पर वहीं कल के मुकाबले आज इस संख्या में मामूली कमी आई है कोरोना के मामले आज 10 हज़ार से कम सामने आये हैं। केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार रविवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में 9,436 नए कोविड मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 9,999 लोग रिकवर भी हुए हैं
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 30 लोगों ने अपनी जान गंवाई है भारत में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 5 लाख 27 हजार 754 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देश में महामारी की शुरुआत के बाद से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 37 लाख के पार पहुंच गई है। इस समय रिकवरी रेट 98.62 फीसद है। देश भर में अब तक कुल 211.39 करोड़ लोगों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है।
शनिवार को देश में कोरोना के 9520 नए मामले सामने आए थे। जबकि शुक्रवार को 10,256 मामले सामने आए थे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में आज एक्टिव केस में भी कमी आई है फ़िलहाल एक्टिव केस 86,591 हो गए हैं। 27 अगस्त को एक्टिव मरीजों की संख्या 87 हजार 311 थी।
मालूम रहे कि देश में 7 अगस्त, 2020 को कोरोना की लहर तेज हो गई थी जिसमें मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। जिसने चहुंओर हड़कंप मचा दिया था। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, वहीं 28 सितंबर की बात करें तो 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार केस हो गए थे।
मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी ज्यादा प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। कोरोना के तीनों दौर में न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा और आज भी देखा जाए तो विश्व में कोरोना का जड़ से खात्मा नहीं हुआ, लगातार केसों में उतार-चढ़ाव अभी भी जारी है।
ये भी पढ़ें : कोरोना की रफ्तार हुई धीमी! 24 घंटे में सामने आए 9 हज़ार से कम केस
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज़), Jaipur Foundation Day: जयपुर, जिसे प्यार से "गुलाबी नगरी" कहा जाता…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News: दिल्ली के विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 4 के…
India News (इंडिया न्यूज), Kailash Gehlot Resigns: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने…
Story Of Maa Ganga & Mahabharat: गंगा ने राजा शांतनु से शर्त के अनुसार सातों…
बिडेन के पास ट्रंप को सत्ता सौंपने से पहले सिर्फ़ दो महीने बचे हैं, जिन्होंने…
Manipur Violence: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए रविवार…