इंडिया न्यूज़: (Coronavirus Side Effects) कोरोनावायरस का कहर एक बार फिर से देश में बढ़ना शुरू हो गया है। ये काफी तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है। हालांकि, वायरस उतना ज्यादा खतरनाक नहीं है, मगर इसकी संक्रामक दर बहुत अधिक है। बता दें कि साल 2021 में भारत में कोरोना की लहर देखने को मिली थी। हजारों लोगों की जान इस वायरस से संक्रमित होकर चली गई। लेकिन कोविड का असर लंबे तौर पर बॉडी में देखने को मिल रहा है। कोरोना अकेला ही नहीं आया, लोगों में जिस तरह की परेशानियां देखने को मिल रही है, उस चाज़ो से लगता है कि कोरोना की वजह से अन्य कईं बीमारियां भी लोगों की बॉडी में दिखाई दे रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस ने दिल को कमजोर करने का काम किया है। डॉक्टरों का कहना है कि इस वायरस की वजह से कोरोनरी आर्टरी यानि दिल में ब्लड सप्लाई करने वाली नसें बहुत कमजोर हुई हैं। इसके अलावा दिल की मांसपेशियों में भी कमजोरी देखने को मिली है। इसी वजह से लोगों में हार्ट अटैक आने की समस्या गंभीर तौर पर देखने को मिल रही है।
कोरोना से संक्रमित होने पर पेशेंट में लंग्स प्रॉब्लम भी देखने को मिली है। कोरोना ने लोगों के फेफड़ों को बहुत कमजोर किया है। इसी कारण जो पहले कोरोना की चपेट में आए, उन्हें आज भी सांस लेने में परेशानी होती है। थोड़ा सा ही चलने और काम करने पर सांस फूल रही है। कोरोना से संक्रमित लोग अस्थमैटिक, ब्रोकाइंटिस और क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) के मरीज बन रहे हैं।
कोरोना के बाद से लोगों के मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के मामलों में 40 फीसदी तक बढ़ोत्तरी देखी गई है। डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना में लोग घरों में कैद हो गए। इसी वजह से ये हालत बनी। डिप्रेशन, एंग्जाइटी, मैमोरी लॉस जैसी समस्याओं ने जन्म लेना शुरू कर दिया।
अधिक तनाव में रहने, खानपान सही न होने, रूटीन फॉलो न करने की वजह से हाई ब्लड प्रेशर यानि हाइपरटेंशन जैसी समस्याओं ने भी लोगों को घेर लिया है। जिसका असर सीधे हार्ट पर भी पड़ रहा है।
Canada Govt on PM Modi: कनाडा सरकार ने शुक्रवार (22 नवंबर) को कहा कि भारतीय…
Vastu Tips for Home Entrance: वास्तु के अनुसार आपके घर में कई कारणों से वास्तु…
PM Modi Ram Bhajan In Guyana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (21 नवंबर) को गुयाना…
Home Remedies For Piles: खराब खान-पान की वजह से पेट खराब रहने लगता है। जब…
Benjamin Netanyahu on ICC Warrant: इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने गाजा में कथित युद्ध अपराधों…
Hunger Crisis in Canada: कभी सपनों की दुनिया माना जाने वाला कनाडा आज गंभीर आर्थिक…