India News (इंडिया न्यूज़) Coronavirus Case Update, दिल्ली: देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। वायरस एक बार फिर लोगों के अंदर अपना डर पैदा कर रहा है। ध्यान देने वाली बात है कि देश में एक दिन में 11 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज हो रहे हैं। शुक्रवार को हुए कोरोना टेस्ट में 12,193 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 42 लोगों ने दम तोड़ा है।
एक्टिव मामलों की संख्या में हुआ इजाफा
केंंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि बीते 24 घंटे में आए कोरोना के 12,193 नए मामलों से देश में एक्टिव मामलों की संख्या 67 की संख्या को भी पार कर चुकी है। बताया जा रहा है कि देश में शानिवार सुबह तक कोरोना के सक्रिय मामले 67 हजार 556 तक पहुंच गए हैं।
क्यों बढ़ रहे मामले?
दरअसल, इस बार ओमिक्रॉन का सब वेरिएंट XBB1.16 कोरोना के बढ़ते मामलों का कारण बताया जा रहा है। राज्यों में बढ़ते मामलों के पीछे इसी सब वेरिएंट का हाथ बताया जा रहा है। यही वजह है कि अब सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारी कर रही है।
ये भी पढ़ें: देश में फिर से बेकाबू हो रहा कोरोना, एक ही क्लास की 39 लड़कियां संक्रमित