Coronavirus case update: देशभर में तेजी से बढ़ता कोरोना वायरस अब अपनी रफ्तार धीमी कर रहा है। हालांकि आंकड़े अभी भी चौंकाने वाले हैं लेकिन पिछले कई दिनों की तुलना में मामलों में गिरावट आई है। सोमवार को कोरोना के 9,111 नए मामले सामने आए हैं। ये पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए हैं।
एक्टिव मामलों की संख्या 50 हजार के ऊपर
केंंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आकंड़ों के मुताबिक 24 घंटे में कोरोना के 9,111 नए मामले सामने आए। ऐसे में अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या 60 हजार को भी पार कर गई है। बताया जा रहा है कि देश में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 60,313 हैं।
24 घंटे में कितने लोगों की हुई मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से आज 27 लोगों की मौत हुई है। इसकी जह से देशभर में मरने वालों की संख्या 5,31,141 पहुंच चुकी है। बता दें रविवार को देशभर में कोरोना के 10,093 नए मामले सामने आए थे और 23 संक्रमित मरीजों की मौत हुई थी, जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 57,542 रिकोर्ड की गई।
मास्क पहनना होना हुआ अनिवार्य
पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना संक्रमण मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी। मौत का आंकड़ा भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है। शनिवार को देशभर में कोरोना की वजह से 23 लोगों की मौत हो गई। बढ़ते मामलों को देख दिल्ली, हरियाणा, केरल और पुडुचेरी में फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।
ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य विशेषज्ञों का दावा, अगले दशक तक आ सकती है एक और महामारी