देश में कोरोना का पहला केस दक्षिण के केरल राज्य में ही पाया गया था. अब एक बार फिर वहां कोरोना महामारी के फैलने का खतरा बढ़ रहा है. यही वजह है कि केरल सरकार ने राज्य में फिर से सभी जगहों पर लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. सरकार ने इसे लेकर एडवाइजरी भी जारी की है. सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार सभी सार्वजनिक जगहों और कार्यस्थलों स्थलों पर सभी लोगों को मास्क पहनना जरूरी है. इसके साथ ही राज्य की सरकार ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को भी कहा है. सरकार के अगले आदेश तक 30 दिनों तक मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की यह गाइडलाइन जारी रहेगी. आपको बता दें कि सोमवार को देश में कोरोना के 114 नए मामले सामने आए हैं वहीं देश में कोरोना के एक्टिव मामले की संख्या2119 है.राहत की बात ये है कि देश में कोरोना से रिकवरी होने वालों की दर 98 फीसदी से कहीं ज्यादा ही है.
कोरोना का ये है नया वैरिएंट
कोरोना के XBB 1.5 वैरिएंट ने अमेरिका समेत पूरे यूरोप के कई देशों में भारी तबाही मचाई थी. उस वैरिएंट के 26 मरीज भारत में हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में राजधानी दिल्ली में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है और न ही दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना से किसी भी एक मरीज की मौत हुई है. दिल्ली में अभी कोरोना के मरीजों की संख्या 10 है जिनमें से 9 घर पर ही आईसोलोशन में हैं.
आपको बता दें कि भारत में जहां इन दिनों कोरोना से राहत है. वहीं चीन में महामारी से हालात खराब हैं. चीन में एक यूनिवर्सिटी के रिसर्च के मुताबिक चीन की 64 फीसदी आबादी यानी करीब 90 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं अभी हाल ही में चीन सरकार ने कोरोना से मरने वाले लोगों का डेटा सार्वजनिक किया था उन आंकड़ों के अनुसार करीब 6000 लोगों की मृत्यु हुई थी.