Coronavirus Update: देश में तेजी से फैलता कोरोना वायरस एक बार फिर लोगों को डराने लगा है। पिछले दो दिन से लगातार 3 हजार से ज्यादा नए केस देखने को मिले हैं। वहीं पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी के करीब पहुंच गया है। स्थिति देख मेडिकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि बीते कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों में लगातार वृद्धि हुई है। नए केसों में ओमिक्रॉन के XBB.1.16 वैरिएंट होने की आशंका है।
3 फीसदी के करीब पहुंचा पॉजिटिविटी रेट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में शनिवार को कोविड-19 के 2,994 नए केस सामने आए हैं। वहीं 9 मरीजों की इससे मौत हो गई। शनिवार को आए मामलों से देशभर में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 16,354 हो गई है। वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 2.09 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.03 प्रतिशत हो गया है।
बचाव के लिए वैक्सीनेशन जरूरी
मेडिकल एक्सपर्ट्स का इसको लेकर कहना है कि ओमिक्रॉन के XBB.1.16 वैरिएंट से बचने के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है। लोग बूस्टर डोज जरूर लगवाए, ताकि उनकी इम्युनिटी मजबूत हो सके। उन्होंने कहा कि जब हम इम्युनिटी की बात करते हैं, तो यह दो स्तर पर काम करती है। पहली- ये लोगों को सामान्य वायरस से बचाती है, दूसरी- यह संक्रमण के गंभीर परिणामों से सिक्योर करती है।
सावधानी बरतने की जरूरत
एक्सपर्ट्स के मुताबिक ओमिक्रॉन के इस वैरिएंट से बचाव के लिए किसी वैक्सीन की नहीं, बल्कि बड़े स्तर पर सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब संक्रमण बढ़ रहा हो, तो लोगों को ज्यादा अलर्ट होने की जरूरत है।
क्या हैं इस वैरिएंट के लक्षण?
ओमिक्रॉन के XBB.1.16 वैरिएंट के प्रमुख लक्षणों में नाक बहना, गले में खराश, बुखार, सिरदर्द, छींक, ठंड, खांसी और आवाज का कर्कश होना शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: प्रयागराज की संजय मार्केट में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर हुई राख