India News (इंडिया न्यूज़), India vs Pakistan: वर्ल्ड कप का इंतजार हर क्रिकेट लवर करता है। खास कर मैच भारत और पाकिस्तान के बीच हो तब इसका रोमांच दोगुना हो जाता है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 12वें मुकाबले के लिए तैयार हो जाईए। टीम इंडिया पाकिस्तान के साथ भीड़ने वाली है। जान लें कि यह मैच बहुत मजेदार होने वाला है कि क्योंकि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है कि वनडे विश्व कप के इतिहास में आजतक भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ एक भी मैच हारी हो। उम्मीद लगाई जा रही है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इस रिकॉर्ड को आज भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में कायम रखेगी।

गेम चेंजर हो सकते हैं ये खिलाड़ी

आज भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला होने वाला है। इस मैच में आज कौन गेम चेंजर बन सकता है इस पर भी बात कर लेते हैं। ऐसा मानना है  इंग्‍लैंड को 2019 वर्ल्ड कप मैच में चैंपियन बनाने वाले कप्तान इयोन मोर्गन का कि जसप्रीत बुमराह गेम चेंजर बन सकते हैं। अब तक बुमराह शानदार फॉर्म में बने हुए हैं। वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 2 मैचों में 6 विकेट उन्होनें लिए हैं।

पाक को अब तक मिली हार

बता दें कि भारत और पाकिस्तान टीम वनडे विश्व कप में अब तक कुल 7 बार आमने सामने भिड़ चुकी है। हर बार पाक के लाख कोशिशों के बाद भी भारत के सामने उसे घुटने टेकने पड़े हैं। आ

यह भी पढ़ें:-