इंडिया न्यूज़ : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को मैनहट्टन की एक अदालत में पेशी के दौरान अडल्ट स्टार केस में खुद को बेकसूर बताया। बता दें, 2016 के राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दरम्यान अडल्ट फिल्मों की स्टार को मुंह बंद रखने के लिए पैसे देने के आरोपों से जुड़े आपराधिक मामले में सुनवाई के लिए ट्रम्प ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था । जहां पहले उन्हें गिरफ्तार किया गया, फिर सुनवाई शुरू हुई।

ट्रम्प पर लगे कुल 34 आरोप

मालूम हो,अडल्ट स्टार केस में ट्रंप पर 34 आरोप लगाए गए हैं। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि अगले साल जनवरी से डोनाल्ड ट्रंप का ट्रायल शुरू हो सकता है। जानकारी के लिए बता दें, भारतीय समय के अनुसार देर रात करीब 1 बजे तक चली सुनवाई के दौरान पूर्व राष्ट्रपति ने खुद को निर्दोष बताया।

पहली बार यूएस का पूर्व राष्ट्रपति आपराधिक मामले में गिरफ्तार

मालूम हो , अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब पूर्व राष्ट्रपति को आपराधिक मामले में गिरफ्तार किया गया है। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने स्टेट सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जुआन एम मर्चेन के सामने व्यापार रिकॉर्ड को गलत साबित करने के 34 आपराधिक आरोपों में खुद को निर्दोष बताया। हालांकि ट्रम्प की तमाम सफाई पर कोर्ट ने उन पर 1.22 लाख डॉलर का जुर्माना भी लगाया। मालूम हो,यह पैसा एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को दिया जाएगा।