इंडिया न्यूज, New Delhi News। Woman Abuses Guard In Noida : शनिवार को नोएडा के सेक्टर-126 में जेपी सोसाइटी में गार्ड को गालियां देने वाली महिला को कोर्ट ने 14 के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। रविवार सुबह भव्या राय नाम की इस महिला को गिरफ्तार किया गया था। इस घटना का एक वीडियो भी मिला है। जिसमें वह गार्ड को गालियां दे रही है और उसका कॉलर पकड़कर घसीट रही है।
बता दें कि सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड ने गेट खोलने में देरी कर दी थी। इस पर महिला ने गार्ड को गाली देना शुरू कर दिया। उसने डेढ़ मिनट में उसे 9 बार गाली दी और कॉलर पकड़कर घसीटा। गार्ड के साथी उसे छोड़ने की मिन्नत करते रहे, लेकिन उसने गालियां देना बंद नहीं किया। पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वह पेशे से वकील है।
शराब के नशे में थी महिला
वीडियो में दिख रहा है कि महिला गार्डों से भी अभद्र भाषा का प्रयोग कर रही है। इस दौरान गार्ड उससे बचकर दूर भी जा रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद महिला उनके पास जाकर गाली-गलौज कर रही है और एक गार्ड को पकड़कर धक्का-मुक्की भी कर रही है। बताया जा रहा है कि वह शराब के नशे में थी। यह पूरी घटना शनिवार की बताई जा रही है।
अपनी ही गाड़ी में पुलिस के साथ हिरासत में गई महिला
चौंकाने वाली बात यह है कि महिला को जब पुलिस ने हिरासत में लिया तो वो अपनी ही गाड़ी में गई और उसे ड्राइव भी खुद ही कर रही थी। इससे पहले नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी का एक महिला को गाली देते हुए वीडियो सामने आया था। श्रीकांत फिलहाल जेल में है।
बेइज्जती से दुखी गार्ड ने नौकरी छोड़ने का बनाया मन
बता दें कि इस बेइज्जती से दुखी गार्ड ने नौकरी छोड़ने की बात भी कही। उसने कहा, ‘बहुत हो गया बेइज्जती सहते-सहते। हम भी परिवार वाले हैं। अब मुझे नौकरी नहीं करना है। हम सोसाइटी में अपनी पूरी जिम्मेदारी से काम करते हैं। सभी महिलाओं को अपनी बहन, मां समझते हैं, लेकिन पढ़ी-लिखी होने के बावजूद महिला में कोई तमीज नहीं है। महिला ने पहले बदतमीजी की है।’
सोसायटी की तरफ से भी लिया जाएगा एक्शन
इस घटना के बाद जेपी सोसायटी के पदाधिकारियों ने बताया कि महिला किराये के मकान में रहती है। उसके मकान मालिक से चर्चा की गई है। इस मामले में सोसायटी की तरफ से भी एक्शन लिया जाएगा। महिला से मकान खाली करने को भी कहा जा सकता है।
ये भी पढ़े : पीएम के पंजाब दौरे से पहले खुफिया एजेंसियों ने किया अलर्ट, आतंकी हमले की चेतावनी
ये भी पढ़े : डेढ़ घंटे में 11 विमानों ने 16 बार रनवे पर उतरने का किया प्रयास, लैंडिंग में क्रॉसविंड बनी बाधा
ये भी पढ़े : नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए रावी नदी पर बना रहा बांध
ये भी पढ़े : असम में अल कायदा से जुड़े दो संदिग्ध गिरफ्तार