Covid-19 new case in India: देश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों ने रविवार यानि आज, 16 अप्रैल को थोड़ी राहत दी है। पिछले 24 घंटों में शनिवार को मिले कोरोना केस की तुलना में आज मामूली गिरावट देखने को मिली। रविवार को कोरोना के 10,093 नए मामले सामने आए हैं। ये पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए हैं। लेकिन मौत के आंकड़े चिंता पैदा करने वाले हैं।

एक्टिव मामलों की संख्या 50 हजार के ऊपर

केंंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आकंड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के 10,093 नए मामले सामने आए हैं। इससे देश में एक्टिव मामलों की संख्या 50 हजार को भी पार कर गई है। बताया जा रहा है कि देश में इस वक्त कोरोना के 57,542 एक्टिव मामले हैं।

इतने हजार लोग ठीक हुए

वहीं बात करें कोरोना से ठीक होने वाले आकंड़ों की तो देश में पिछले 24 घंटे में 6,248 लोग इससे ठीक हुए हैं। इसी के साथ देश में रिकवरी का आंकड़ा अब 4,42,29,459 पहुंच गई है। देश में दो दिन पहले यानि शुक्रवार को कोरोना के 11 हाजार से ज्यादा केस मिले थे। शुक्रवार को 11,109 मामले सामने आए थे, जबकि उससे पहले गुरुवार को 10,158 मरीज मिले थे।

इन राज्यों में मास्क पहनना अनिवार्य

पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना संक्रमण मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी। मौत का आंकड़ा भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है। शनिवार को देशभर में कोरोना की वजह से 23 लोगों की मौत हो गई। बढ़ते मामलों को देख दिल्ली, हरियाणा, केरल और पुडुचेरी में फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।

ये भी पढ़ें: मई के महीने में पीक पर होगा कोरोना, नए वेरीएंट को लेकर एक्सपर्ट्स ने की भविष्यवाणी