Covid New Cases Update: भारत में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से फैलने लगा है। देश के कई राज्यों में कोविड के मरीज फिर से बढ़ते नज़र आ रहे हैं। इससे केंद्र समेत राज्य सरकारों की चिंता बढ़ गई है। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि कोरोना के रोजाना मिलने वाले मामले अब छह हजार के पार पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6050 नए मामले सामने आए हैं।
एक्टिव मामलों की संख्या 28 हजार पार
केंंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आकंड़ों के मुताबिक देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 28 हजार के पार पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि इस समय देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 28303 है।
जानें पिछले 3 दिनों के आकंड़े
वहीं बात करें बीते दिन की तो कल यानि 6 अप्रैल की तो कल देश में कोरोना के पांच हजार से ज्यादा यानि 5,335 मामले सामने आए थे। वहीं 5 अप्रैल को यह संख्या चार हजार से ज्यादा थी और आज यानि 7 अप्रैल को 13 फीसदी अधिक केस सामने आए हैं।
ये भी पढ़ें: कोरोना से निपटने के लिए आज स्वास्थ्य मंत्रियों की समीक्षा बैठक, स्थिति को लेकर होगी चर्चा