होम / Coronavirus Alert: भारत में लगातार दूसरे हफ्ते कोविड मामलों में दिखा इजाफा, तो कुछ राज्यों में घटे मामले

Coronavirus Alert: भारत में लगातार दूसरे हफ्ते कोविड मामलों में दिखा इजाफा, तो कुछ राज्यों में घटे मामले

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : January 3, 2023, 5:56 pm IST

Coronavirus Alert in India: भारत में लगातार दूसरे सप्ताह में कोविड -19 मामलों में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है, हालांकि संख्या के लिहाज से ये बहुत कम रही। फिलहाल, चिंता की बात नजर नहीं आ रही है। बता दें कि रविवार को समाप्त में, देश में कोरोना वायरस के कुल 1,526 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले सप्ताह (25 दिसंबर) के 1,219 के मुकाबले 25% अधिक है।

इस हफ्ते के नए आंकड़े

इस बीच, मार्च 2020 के बाद पहली बार, इस सप्ताह (26 दिसंबर-1 जनवरी) के दौरान कोविड से होने वाली मौतों की संख्या घटकर छह पर आ गई है। 16 से 22 मार्च, 2020 में शून्य मौतों के बाद से ये सबसे कम साप्ताहिक आंकड़ा है, जबकि पिछले से पिछले सप्ताह (19 से 25 दिसंबर) में कोरोना संक्रमण से 16 मौतें दर्ज की गई थीं।

कईं राज्यों में कोरोना के मामलों में इजाफा

आपको बता दें कि कर्नाटक में कोविड मामलों में इजाफे स्पाइक के संकेत सामने आए थे, जहां संक्रमण के नए मामले पिछले सप्ताह के 116 से बढ़कर 276 हो गए है। देश में कहीं भी कोरोना के तेज वृद्धि की सूचना नहीं मिली, हालांकि कुछ राज्यों में मामूली बढ़ोतरी जरुर हुई है। केरल में पिछले सप्ताह 416 मामले थे, जो इस बार बढ़कर 467 पर पहुंच गया। देश के दूसरे राज्यों के मुकाबले केरल में सबसे अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। तमिलनाडु में भी वृद्धि दर्ज की गई, जो पिछले सप्ताह के 47 से बढ़कर 86 हो गई।

इन राज्यों में कोरोना के घटे मामले

अधिकांश अन्य राज्यों में कोरोना मामलों की संख्या सामान्य रही। महाराष्ट्र में बीते सप्ताह के दौरान 168 ताजा संक्रमण के मामले आए, जबकि इसके पिछले सप्ताह में ये 172 था। दिल्ली में 81 मामले दर्ज किए गए, जो पिछले हफ्ते के 72 से थोड़ा ज्यादा थे, जबकि राजस्थान में संख्या पिछले सप्ताह के 81 से घटकर 48 हो गई। अन्य सभी राज्यों में 50 से कम नए मामले दर्ज किए गए।

संक्रमण की दैनिक दर 0.09 प्रतिशत

दूसरी ओर, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 134 नए मामले आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2,582 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को सुबह 8 बजे तक अपडेट आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 4.46 करोड़ (4,46,78,956) दर्ज की गई। संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 5,30,707 है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.09 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.13 प्रतिशत दर्ज की गई।

कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 98% से अधिक

उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है। बीते 24 घंटे में कोविड-19 का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या में 88 मामलों की कमी दर्ज की गई है। इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,45,667 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 220.11 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Street Food: शावर्मा ही नहीं, ये 9 हेल्दी दिखने वाले फूड हो सकते हैं आपके सेहत के लिए घातक-Indianews
Cannes 2024 में Ajay Devgn और Tabu की औरों में कहां दम था की दिखेगी पहली झलक, इस दिन से आयोजित होगा फिल्म फेस्टिवल -Indianews
Nayanthara ने विग्नेश शिवन संग भगवती कुमारी अम्मन और तिरुचेंदूर मुरुगन मंदिरों की यात्रा, लिया आशीर्वाद -Indianews
Swati Maliwal: क्या राजनीतिक पार्टियों में महिला कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी होती है ? जानें जनता की राय
GPAT 2024: जीपैट के लिए आवेदन में जल्द करें करेक्शन, आज ही यहां से करें सुधार-Indianews
Chandu Champion का पोस्टर रिलीज करने को तैयार थे Kartik Aaryan, फिर हुई यह घटना, अब इस दिन होगा आउट -Indianews
Muslim Voters: क्या बुर्के की आड़ में मुस्लिम महिला वोटर्स को लेकर फर्जीवाड़ा होता है ? जानें जनता की राय
ADVERTISEMENT