इंडिया न्यूज़ : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में जगह की कितनी कमी है ये तो जगजाहिर है। ऐसे में बच्चों को खेलने के लिए भी ठीक से जगह नहीं मिल पाती है। ऐसे में कुछ बच्चों ने क्रिकेट खेलने के लिए योजना बनाकर एक खास जगह खोजी है। खबर ऐसी है कि मुंबई में बच्चे पुल के नीचे की जगह पर क्रिकेट खेलने लगे। जिसका सोशल मीडिया पर यह वीडियो कारोबारी आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है और गजब का आइडिया दिया है।

मेट्रो पुल के नीचे बच्चों ने जमाया क्रिकेट

बता दें, आनंद महिंद्रा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें दिख रहा है कि पुल के नीचे की जगह का इस्तेमाल बच्चे क्रिकेट खेलने के लिए कर रहे हैं। वहीं कुछ हिस्से को घेरकर बैडमिंटन खेलने की जगह बनाया गया है। बच्चों के इसी देशी जुगाड़ पर आनंद महिंद्रा ने सुझाव दिया है कि हर शहर में ऐसे सुधार लागू किए जाने चाहिए।

खाली जगहों का हो इस्तेमाल ग्राउंड के लिए

बता दें, आनंद महिंद्रा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें दिख रहा है कि पुल के नीचे की खाली जगह का इस्तेमाल क्रिकेट पिच और बैडमिंटन कोर्ट के लिए किया गया है। खली जगह पर बच्चे खेलते हुए काफी खुश भी दिख रहे हैं। इस वीडियो पर आनंद महिंद्रा ने कहा है कि मुंबई जैसे भीड़ भाड़ वाले शहर में लोगों के लिए खेलने की जगह मिलना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में इस तरह का इस्तेमाल करने का आइडिया काफी अच्छा है।