उत्तराखंड के लक्सर से धोखाधड़ी का बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है युवक ने हिसार की रहने वाली युवती से लव मैरिज की शादी की पहली रात उसे पता चला कि जिससे वो प्यार करता है, वह लड़की नहीं है बल्कि ट्रांसजेंडर है और युवक को यह जानकर झटका लगा कि उसकी शादी ट्रांसजेंडर से हुई है।
इसके बाद उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई युवक ने तुरंत ही स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई मामला कोतवाली क्षेत्र के दरगाहपुर गांव का है यहां रहने वाले 30 साल के सुखनंदन की मुलाकात सोशल मीडिया पर आरुषी से हुई।
मंदिर में की थी शादी
दोनों ने अपने नंबर एक दूसरे से शेयर किए और बातें होने लगी यह दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी करने का फैसला किया दोनों के परिवार एक दूसरे से मिले और बिना दान-दहेज के दो अप्रैल को लक्सर के राधा कृष्ण मंदिर में शादी हुई शादी के कुछ घंटे बाद किसी अंजान शख्स से सुखनंदन को बताया कि उसकी पत्नी पहले लड़का थी और अब ऑपरेशन के बाद वह लड़की बनी है उसे इस बात पर विश्वास नहीं हुआ सुखनंदन ने इस बारे में अपनी पत्नी से बातचीत की तो उसने कोई जवाब नहीं दिया अगले दिन वह चुपचाप अपने मायके चली गई।
धोखाधड़ी का केस हुआ दर्ज
पत्नी की सच्चाई सामने आने के बाद सुखनंदन ने लक्सर कोतवाली में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी आरुषि का नाम पहले आशु था वह ऑपरेशन कराने के बाद लड़के से लड़की बनी है युवक ने आरुषि के परिवार पर धोखाधड़ी और तलाक देने की एवज में मोटी रकम मांगने का भी आरोप भी लगाया है।