फुटबॉल विश्व कप के ग्रुप-एफ में गत उप विजेता क्रोएशिया ने बेल्जियम को 0-0 की बराबरी पर रोक दिया। इस ड्रॉ के बाद क्रोएशिया की टीम प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। उसने दुनिया की नंबर-2 टीम बेल्जियम को बाहर कर दिया। बेल्जियम पिछली बार विश्व कप में तीसरे स्थान पर रहा था।
फीफा रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज बेल्जियम की टीम कतर में चल रहे फुटबॉल विश्व कप से बाहर हो गई। उसे क्रोएशिया ने ग्रुप-एफ में 0-0 की बराबरी पर रोक दिया। बेल्जियम को आगे बढ़ने के लिए किसी भी हाल में जीत और बेल्जियम को कम से कम ड्रॉ की आवश्यकता थी। बेल्जियम की टीम पिछले साल विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी। वहां उसे फ्रांस ने हराया था। उसके बाद तीसरे स्थान के मैच में बेल्जियम ने इंग्लैंड को 2-0 से परास्त किया था।
बेल्जियम की इस टीम में कप्तान इडेन हेजार्ड, दुनिया के बेस्ट मिडफील्डर में से एक केविन डी ब्रुइन, स्टार स्ट्राइकर रोमेलू लुकाकू और गोलकीपर थिबाउट कोर्त्वा सहित कई स्टार खिलाड़ी हैं। इस कारण इस टीम को बेल्जियम की फुटबॉल इतिहास में ‘गोल्डन जेनरेशन’ कहा गया। उसी गोल्डन जेनरेशन’ के एक सदस्य रोमेलू लुकाकू ने इस मुकाबले में कई गलतियां कीं। उन्होंने तीन आसान मौके गोल के गंवाए। बेल्जियम की इस ‘गोल्डन जेनरेशन’ टीम की उम्र हो चुकी है। इसे खुद केविन डी ब्रुइन ने स्वीकार किया था। इनमें से कई खिलाड़ी अगली बार विश्व कप में नहीं दिखेंगे।
India News (इंडिया न्यूज) MP News: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में एक महिला ने…
Shabana Azmi ने अपनी ही देवरानी संग बनाएं शारीरिक संबंध! खुद पति जावेद अख्तर ने…
India News UP(इंडिया न्यूज),UP ByPolls 2024: यूपी में 9 विधानसभा सीटों के लिए मतदान की डेट…
India News (इंडिया न्यूज),Viral News:महाराष्ट्र की रहने वाली प्रतिमा नवांकुर वर्ष 2020 में लॉकडाउन से…
India News UP(इंडिया न्यूज),MP News: सीधी में 1 गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए…
India News (इंडिया न्यूज),Gopal Rai News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण हालात लगातार बिगड़ते…