इंडिया न्यूज़ : Petrol Diesel Price on 25 April 2023: भारत में रोजाना के हिसाब से पेट्रोल-डीजल की कीमत जारी की जाती है। आज मंगलवार यानि 25 अप्रैल, 2023 को पेट्रोल-डीजल के दाम कई शहरों में बदल गए हैं। देश के चार महानगरों दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में दाम स्थिर बने हुए हैं। वहीं चेन्नई में आज पेट्रोल-डीजल की दाम बदल गए हैं। सामने आई जानकारी के मुताबिक, चेन्नई में पेट्रोल 10 पैसे और डीजल 9 पैसे महंगा होकर 102.73 रुपये और 94.33 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

कच्चे तेल कीमत के बारे में जानें

बता दें, आज मंगलवार को कच्चे तेल की दाम में गिरावट दर्ज की गई है। डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल की कीमतों में 0.09 फीसदी की मामूली गिरावट दर्ज की गई है और यह 78.69 डॉलर प्रति बैरल पर व्यापार कर रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमतों में 0.11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और यह 82.64 डॉलर प्रति बैरल पर व्यापार कर रहा है। ऐसे कच्चे तेल दाम में कटौती के बाद कई शहरों में कीमत कम हुई है।

बदलाव के बाद प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

नोएडा- पेट्रोल 7 पैसे सस्ता होकर 96.58 रुपये, डीजल 7 पैसे गिरावट होकर 89.75 रुपये लीटर
गुरुग्राम- पेट्रोल 4 पैसे सस्ता होकर 96.85 रुपये , डीजल 3 पैसे गिरावट होकर 89.73 रुपये लीटर
जयपुर- पेट्रोल 6 पैसे महंगा होकर 108.54 रुपये, डीजल 5 पैसे बढ़ोतरी के साथ 93.77 रुपये लीटर
लखनऊ- पेट्रोल 10 पैसे महंगा होकर 96.57 रुपये, डीजल 10 पैसे बढ़ोतरी के साथ 89.76 रुपये लीटर

यहां हर दिन चेक कर सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

मालूम हो, भारत में हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम आप केवल एमएस के जरिए चेक कर सकते हैं। इसके लिए सरकारी तेल कंपनियां ग्राहकों को यह सुविधा देती हैं। एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक दाम चेक करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें। बीपीसीएल (BPCL) के नए दाम चेक करना चाहते हैं तो RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें। इंडियन ऑयल के दाम चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर भेज दें। ऐसा करने के बाद कुछ ही मिनटों में आपको पेट्रोल -डीजल के ताजा रेट्स पता चल जाएंगे।