इंडिया न्यूज़ : आईपीएल 2023 का 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बिच खेला जाएगा। बता दें, माही और सैमसन की टीम के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला जाएगा। मालूम हो, इस मुकाबले को लेकर स्थानीय दर्शकों के बीच खासा उत्साह है क्योंकि दोनों ही टीमों में कई धुरंधर बल्लेबाज है। अब तक दोनों टीमों ने अच्छा खेल भीं दिखाया है। मुकाबला हाई स्कोरिंग होगा या लो स्कोरिंग, टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी या बल्लेबाजी में से क्या चुनेगी, ऐसे सवाल आपके मन में हैं तो पढ़िए मैच से पहले हमारी रिपोर्ट।
MA Chidambaram Stadium Pitch
सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, अगर चेन्नई की पिच की बात की जाए तो राजस्थान और चेन्नई के बीच हाई स्कोरिंग मुकाबला हो सकता है। मालूम हो, यहाँ पर खेले गए पिछले मुकाबले की बात करे तो चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ के बीच हुए मुकाबले में दोनों टीमों ने मिलकर 422 रन ठोक दिए थे। तब रोमांचक मुकाबले में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा था। राजस्थान और चेन्नई के बीच खेले गए मुकाबले में भी लंबी पारियां और चौके-छक्के दिख सकते हैं। यहां खेले गए पिछले 5 मैच का आकलन करें तो पहली पारी का औसत स्कोर 158 रन है।
यहां देख सकते हैं मुकाबला
बता दें, आरसीबी और गुजरात के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा और टॉस मैच शुरू होने के आधा घंटा पहले होगा। अगर आप टीवी पर मैच का लुत्फ लेना चाहते हैं तो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारण देख सकते है। मालूम हो, इस बार आईपीएल की कमेंट्री हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, भोजपुरी, गुजराती जैसी भाषाओं में हो रही है। ऐसे में आप मोबाइल या लैपटॉप पर लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो जियो सिनेमा ऐप पर मैच का आनंद उठा सकते हैं।