इंडिया न्यूज: (Viral video) सोशल मीडिया पर नयी- नयी वायरल वीडियो देखने को मिलती रहती है। वीडियो मे ऐसा भी कभी-कभी देखने को मिलता है, जिसमें एक सबक का रूप भी ले लेता है। जो यह बताता है कि दुबारा ऐसी कोई गलती ना दोहराया जाए। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला कर्मचारी ने कस्टमर्स को उनकी बदतमीज़ी पर ऐसा सबक सिखाया कि जिंदगी भर वह याद रखेंगे।
- कस्टमर्स पर बरसाए दनादन मुक्के
- यूजर्स ने महिला को कहा ‘ब्रूस ली’
कस्टमर्स पर बरसाए दनादन मुक्के
दरअसल ट्विटर पर दिख रहे इस वीडियो में एक रेस्टोरेंट में बैठे दो कस्टमर्स ने वेट्रेस का हाथ पकड़ उससे बदसलूकी करने की कोशिश करते हैं और वेट्रेस के हाथ छुड़ाने पर भी नहीं मानते। जिसके बाद बदले में वेट्रेस ने भी ब्रूस ली की तरह ऐसे दनादन मुक्के बरसाए कि लोग इसे देख हैरान रह गए।
यूजर्स ने महिला को कहा ब्रूस ली
यह वीडियो देख लोगों का खूब प्रतिक्रिया आया और सभी ने महिला को सही ठहराते हुए लिखा कि ‘ऐसे लोगों के लिए ये सही सबक है।’, वही ज्यादातर यूजर्स ने इस वीडियो में दिख रही वेट्रेस को महिला ब्रूस ली भी कह डाला। एक यूज़र ने लिखा कि दरअसल ये वेट्रेस उन कस्टमर्स को ये समझाना चाह रही थी कि, आपको वही वापस मिलेगा जो आप देंगे। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे 13 लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं।
ये भी पढ़े:- शख्स ने बनाया कीड़ों-मकोड़ों को चूमने वाली डिवाइस, जानिए इससे जुड़ी ये रोचक जानकारी