India News (इंडिया न्यूज), Cyclone Michaung Chennai: मिचौंग तूफान का असर पूरे तमिलनाडु में देखने को मिला। बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान ‘मिचॉन्ग’ के कारण तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। जिससे सामान्य जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। खासकर चेन्नई में इस मूसलाधार बारिश के कारण कई जगहों पर सड़कों पर पानी भर गया और घंटों तक बिजली गुल रही।

मिल रही जानकार के मुताबिक एयरपोर्ट भी पानी में डूब चुका है। जिसकी वजह से हवाई यात्रा पूरी तरह से बाधित हो चुकी है।

मिचौंग तूफान का कहर हम साफ तौर पर देख सकते हैं। घर में रह रहे लोगों पर भी तूफान के प्रभाव से प्रभावित है। वहीं घर के आगे लगा कार पानी में डब्बों की तरह तैरता नजर आ रहा है।

बारिश की वजह से घरों के अंदर तक पानी आ चुका है। बड़े-बड़े हॉटल में भी पानी का स्तर काफी बढ़ गया है। जिसकी वजह से आम जीवन पूरी तरह से प्रभावित नजर आ रहा है।

Also Read: